ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतचम्पावत की 13 शराब की दुकानों की नीलामी हुई

चम्पावत की 13 शराब की दुकानों की नीलामी हुई

चम्पावत में शराब की दुकानों की लॉटरी प्रक्रिया संपन्न हो गई। शराब की 13 दुकानों से 39.79 करोड़ रुपये का राजस्व मिलेगा। शराब की दुकानों के लिए 56 आवेदकों ने आवेदन किया था।गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार...

चम्पावत की 13 शराब की दुकानों की नीलामी हुई
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतThu, 19 Mar 2020 05:10 PM
ऐप पर पढ़ें

चम्पावत में शराब की दुकानों की लॉटरी प्रक्रिया संपन्न हो गई। शराब की 13 दुकानों से 39.79 करोड़ रुपये का राजस्व मिलेगा। शराब की दुकानों के लिए 56 आवेदकों ने आवेदन किया था।गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में शराब की दुकानों की लॉटरी निकाली निकाली गई। डीएम एसएन पांडेय ने बताया कि 13 दुकानों से 39.79 करोड़ रुपये का राजस्व मिलेगा। जिला आबकारी अधिकारी तपन कुमार पांडेय ने बताया कि टनकपुर की विदेशी शराब की दुकान भीम सिंह देव, लोहाघाट की बैज सिंह, बनबसा की राम सिंह, पाटी की तान सिंह, बृजनगर की प्रकाश ढेक और देवीधुरा की दुकान प्रकाश चौड़ाकोटी के नाम खुली। उन्होंने बताया कि चल्थी देशी शराब की दुकान केदार सिंह मेहरा, लोहाघाट की आनंद सिंह ढेक, बाराकोट और पुल्ला की दुकान हरीश सिंह फत्र्याल के नाम खुली। लॉटरी प्रक्रिया के दौरान एसपी लोकेश्वर सिंह, एडीएम टीएस मर्तोलिया, चम्पावत के आबकारी निरीक्षक गौरव जोशी और टनकपुर के प्रतिमन सिंह कन्याल मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें