ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतनिजी स्कूलों के शिक्षकों की 12 दिनी कार्यशाला शुरू

निजी स्कूलों के शिक्षकों की 12 दिनी कार्यशाला शुरू

निजी स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं की कार्यशाला आधारित गतिविधियां शुरू हो गई है। जीआईसी और जीजीआईसी में 12 दिनी कार्यशाला में शिक्षक-शिक्षिकाओं को शिक्षण से संबंधित तमाम जानकारी दी जाएगी। रविवार को...

निजी स्कूलों के शिक्षकों की 12 दिनी कार्यशाला शुरू
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतSun, 11 Nov 2018 04:29 PM
ऐप पर पढ़ें

निजी स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं की कार्यशाला आधारित गतिविधियां शुरू हो गई है। जीआईसी और जीजीआईसी में 12 दिनी कार्यशाला में शिक्षक-शिक्षिकाओं को शिक्षण से संबंधित तमाम जानकारी दी जाएगी। रविवार को जीआईसी में डीएलएड प्रशिक्षणार्थियों की कार्यशाला का शुभारंभ केंद्र समन्वयक प्रधानाचार्य सीपी गहतोड़ी ने किया। कार्यशाला में ट्रेनर चंद्र सिंह पुजारी ने मानचित्र की अवधारणा, कृष्ण कुमार उपाध्याय ने समय सारिणी बनाने, सुरेश राम आर्य ने बाल अधिकार, और हीराबल्लभ पांडेय ने अच्छे शिक्षक के गुण की जानकारी दी। उधर जीजीआईसी में ट्रेनर ओम प्रकाश कुशवाहा ने पाठ योजना तैयार करना, गीता पंत ने सतत एवं व्यापक मूल्यांकन, जगदीश जोशी ने भाषा पर पाठ योजना तैयार करने के बारे में बताया। कार्यशाला के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को शिक्षण कार्य का सत्यापन, वार्षिक कैलेंडर, विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के साथ शिक्षण, शिक्षण डायरी, टीएलएम तैयार करना और अलग अलग विषय पढ़ाने के विधि की जानकारी दी जाएगी। डायट के प्रवक्ता नवीन उपाध्याय ने कार्यशाला का निरीक्षण किया। प्रशिक्षण का समापन 30 दिसंबर को होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें