ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतचम्पावत में 40 में से 22 एटीएम खाली

चम्पावत में 40 में से 22 एटीएम खाली

जिले भर के एटीएम की हालत नोटबन्दी के समय जैसी हो गई है। हालात यह है कि 40 में से 20 एटीएम कैशलैस हो गए हैं। इसके चलते लोगों को तमाम फजीहतें झेलनी पड़ रही हैं। कैश निकालने के लिए लोगों को आसपास के...

चम्पावत में 40 में से 22 एटीएम खाली
Center,HaldwaniThu, 01 Jun 2017 08:04 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले भर के एटीएम की हालत नोटबन्दी के समय जैसी हो गई है। हालात यह है कि 40 में से 20 एटीएम कैशलैस हो गए हैं। इसके चलते लोगों को तमाम फजीहतें झेलनी पड़ रही हैं। कैश निकालने के लिए लोगों को आसपास के इलाकों में दौड़ लगानी पड़ रही है। इससे बैंकों में भी अब भीड़ उमड़ने लगी है। जिला मुख्यालय के 16 एटीएम में से नौ एटीएम कैश नहीं उगल रहे हैं। इतना ही नहीं मुख्याल के दो एटीएम तकनीकी खराबी के चलते भी बंद पड़े हैं। लोगों को कैश निकालने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जल्द ही चेस्ट को मांग के अनुसार पैसा नहीं मिला तो हालात और खराब हो सकते हैं। आरबीआई से जिला चेस्ट को मांग के अनुसार पैसा नहीं मिलने से बैंकों में कैश की दिक्कत शुरू हो गई है। कैश की दिक्कत से बैंक एटीएम में पैसा नहीं डाल रहे हैं। इससे लोगों को एटीएम से पैसा नहीं मिल पा रहा है। मुख्यालय के 16 एटीएम में से पांच से ही पैसा निकल पा रहा है। नौ एटीएम शो पीस बने हुए हैं। दूर दराज से पैसा निकालने के लिए आ रहे लोगों को एक एटीएम से दूसरे एटीएम दौड़ लगानी पड़ रही है। पैसे की कमी के चलते बैंक भी एटीएम में सीमित मात्रा में ही पैसा डाल रहे हैं। उधर पाटी और खेतीखान एक-एक जबकि बनबसा में छह में से तीन एटीएम बंद पड़े हैं। हालांकि टनकपुर में सभी 14 एटीएम चालू हैं। लीड बैंक अधिकारी आंनद सिंह रावत का कहना है कि अभी हालात नियंत्रण में हैं। चेस्ट में केश की मात्रा कुछ कम हुई है। आरबीआई को इसकी जानकारी दे दी गई है। जल्द ही पैसा पहुंचने पर हालात सामान्य हो जाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें