ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतलोहाघाट में ठेके के विरोध में महिलाओं ने लगाया जाम

लोहाघाट में ठेके के विरोध में महिलाओं ने लगाया जाम

शराब का ठेका लोहाघाट में शिवालय मार्ग में अस्पताल के नजदीक खुलने के विरोध में महिलाओं ने शनिवार शाम शिवालय रोड पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें बमुश्किल शांत कर यातायात सुचारू कराया। ...

लोहाघाट में ठेके के विरोध में महिलाओं ने लगाया जाम
Center,HaldwaniSat, 03 Jun 2017 06:56 PM
ऐप पर पढ़ें

शराब का ठेका लोहाघाट में शिवालय मार्ग में अस्पताल के नजदीक खुलने के विरोध में महिलाओं ने शनिवार शाम शिवालय रोड पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें बमुश्किल शांत कर यातायात सुचारू कराया। इससे पूर्व महिलाओं ने एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन देकर शराब की दुकान बंद कराने की मांग भी उठाई। शनिवार को महिलाओं ने उपजिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन देकर कहा कि पूर्व में भी शिवालय मार्ग में अस्पताल के नजदीक शराब की दुकान खोल दी गई थी। लोगों ने शराब की दुकान बंद करने की गुजारिश की थी और प्रशासन के निर्देशानुसार शराब की दुकान को वहां से हटा दी गई। बावजूद इसके वहां दोबारा ठेका खोल दिया गया है। उन्होंने कहा कि शिवालय मार्ग में खोली गई शराब की दुकान के नजदीक सामुदायिक स्वास्थ केंद्र, प्राथमिक पाठशाला, पुस्तकालय, संगीत विद्यालय और केंद्रीय विद्यालय होने से दिन भर जाम की स्थिति पैदा हो गई है। उन्होंने जल्द शराब का ठेका हटाने की मांग की। देर शाम महिलाओं ने शराब के ठेके के सामने मीनाबाजार और शिवालय को जाने वाले मार्ग में जाम लगा दिया। करीब 15 मिनट के बाद थानाध्यक्ष मीनाक्षी नौटियाल ने जाम खुलवाकर महिलाओं को कानून अपने हाथ में न लेने की हिदायत दी। इस मौके पर शोभा साह,सुरेश चन्द्र, मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें