ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतआखिरकार चम्पावत में ठेके के लिए मिला आवेदक

आखिरकार चम्पावत में ठेके के लिए मिला आवेदक

शराब की दुकान खोलने को लेकर गुरुवार को तीसरी बार आयोजित प्रक्रिया से आखिरकार जिला मुख्यालय में अंग्रेजी ठेका खोलने के लिए एक आवेदन मिल ही गया है। इससे मुख्यालय में अंग्रेजी शराब का ठेका खुलने की...

आखिरकार चम्पावत में ठेके के लिए मिला आवेदक
Center,HaldwaniThu, 01 Jun 2017 04:48 PM
ऐप पर पढ़ें

शराब की दुकान खोलने को लेकर गुरुवार को तीसरी बार आयोजित प्रक्रिया से आखिरकार जिला मुख्यालय में अंग्रेजी ठेका खोलने के लिए एक आवेदन मिल ही गया है। इससे मुख्यालय में अंग्रेजी शराब का ठेका खुलने की संभावना तेज हो गई है। लेकिन आबकारी विभाग को जिले की दो और दुकानों के लिए शुक्रवार तक का इंतजार और करना पड़ेगा। गुरुवार को भी चम्पावत और लोहाघाट देशी शराब के ठेके के लिए आवेदक नहीं मिल पाए। जिले भर में शराब की देशी अंग्रेजी और मिश्रित 14 दुकानों में से 12 के लिए आवेदन पहुंच गए हैं। जबकि दो दुकानों के लिए आवेदक ढूंढे नहीं मिल पा रहे हैं। शराब की दुकान खोलने को लेकर पहले ही नौ दुकानों का आवंटन हो चुका है। शेष पांच दुकानों में से दो दिन में तीन के लिए एक-एक आवेदन पहुंच चुके हैं। आबकारी विभाग ने बची दो दुकानों के आवेदन के लिए एक दिन और बढ़ा दिया है। इसके बाद दुकानों का आवंटन कर दिया जाएगा। जिले की दो बड़ी दुकानों के लिए आवेदक मिलने अब भी बांकी हैं। जिले भर में शराब की दुकान के विरोध को देखते हुए अनुज्ञापी के लिए ठेके खोलना आसान नहीं होगा। वहीं आबकारी अधिकारी दीपाली साह का कहना है कि जिले की 14 में से 12 दुकानों के लिए आवेदन मिल चुके हैं। शेष दो देशी दुकानों के लिए एक दिन की अवधि बढ़ा दी गई है। उम्मीद है उनके लिए भी आवेदन पहुंच जाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें