श्री राधा कृष्ण मंदिर को यूपी सरकार एक करोड़ से संवारेगी
योगी सरकार लखनऊ स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर के विकास के लिए एक करोड़ रुपये खर्च करेगी। यह जानकारी मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने दी। बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने मुख्यमंत्री योगी...
बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अधीन लखनऊ स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर के विकास में योगी सरकार एक करोड़ की धनराशि खर्च करेगी। यूपी के पर्यटन विभाग की ओर से मंदिर समिति को इस संबंध में पत्र भेजा गया है। बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने गुरुवार को बताया श्री राधा कृष्ण मंदिर के विकास में सहयोग देने के लिए बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया है। लखनऊ के अमीनाबाद में बीकेटीसी के स्वामित्व वाला एक प्राचीन राधा कृष्ण मंदिर और भवन है। सालों से इनकी समुचित देखरेख नहीं होने के कारण ये जीर्णशीर्ण स्थिति में पहुंच गए हैं। पिछले साल बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर इस संबंध में सहयोग का अनुरोध किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।