ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चमोलीफैसले से फूलों की घाटी के ग्रामीण खुश

फैसले से फूलों की घाटी के ग्रामीण खुश

विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी के गांव भ्यूंडार के लोग घांघरिया , हेमकुंड साहिब क्षेत्र और लोकपाल ( लक्ष्मण मंदिर ) क्षेत्र को ईको सेंसिटिव जोन से...

फैसले से फूलों की घाटी के ग्रामीण खुश
हिन्दुस्तान टीम,चमोलीTue, 01 Jun 2021 02:50 PM
ऐप पर पढ़ें

विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी के गांव भ्यूंडार के लोग घांघरिया , हेमकुंड साहिब क्षेत्र और लोकपाल ( लक्ष्मण मंदिर ) क्षेत्र को ईको सेंसिटिव जोन से बाहर रखने के उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट के प्रस्ताव से खुश हैं । सरकार के इस प्रस्ताव से फूलों की घाटी के भ्यूंडार घाटी में स्थानीय ग्रामीणों के चेहरे पर फूलों की तरह खिल खिलाहट है । हेमकु़ंड , घांघरिया लोकपाल को ईको क्षेत्र बनाये जाने से स्थानीय ग्रामीण खासी परेशानी में थे । अपने रहने के आवास और जीवन की गति विधि के निर्माण किये जाने पर निर्माण की बेदखली के नोटिस से ग्रामीण नाराज भी थे और परेशान भी थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें