ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चमोलीग्रामीण क्षेत्रों में महंगी बेच रहा था सब्जी, पूर्ति विभाग की टीम ने पकड़ा

ग्रामीण क्षेत्रों में महंगी बेच रहा था सब्जी, पूर्ति विभाग की टीम ने पकड़ा

ग्रामीण क्षेत्रों में महंगी बेच रहा था सब्जी, पूर्ति विभाग की टीम ने पकड़ा,-पूर्ति विभाग ने सिमली, केदारूखाल, ऐरवाड़ी आदि कस्बों में किया...

ग्रामीण क्षेत्रों में महंगी बेच रहा था सब्जी, पूर्ति विभाग की टीम ने पकड़ा
हिन्दुस्तान टीम,चमोलीWed, 22 Apr 2020 02:37 PM
ऐप पर पढ़ें

ब्लाक के ग्रामीण बाजारों में कई सप्लायर मनमाने दामों पर सब्जी सहित आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई कर रहे हैं। पूर्ति विभाग के निरीक्षण के दौरान ऐसे ही एक सब्जी सप्लायर को विभाग की टीम ने पकड़ा। सप्लायर के पास मंडी के न बिल थे और न ही आवश्यक कागज। बाद में विभागीय टीम ने सब्जी सप्लायर को हिदायद देकर छोड़ दिया।कर्णप्रयाग के पूर्ति निरीक्षक बीपी ध्यानी ने बताया कि उनकी टीम ने नगर क्षेत्र के गौचर और सिमली के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में रतूड़ा, केदारूखाल, ऐरवाड़ी और इसके आस पास के कस्बाई बाजारों में आवश्यक सामग्री के स्थिति और दामों का जायजा लिया। इस दौरान रामनगर मंडी से ग्रामीण क्षेत्रों में सब्जी की सप्लाई कर रहा सप्लायर वाहन सहित पकड़ा गया। ग्रामीण दुकानदारों ने बताया कि उक्त सप्लायर महंगे दामों पर माल दे रहा है। जांच करने पर सप्लायर के पास मंडी के कोई बिल नहीं पाए गए। ऐसे में सप्लायर को तय दामों और बिलों के साथ माल उपलब्ध कराने के सख्त निर्देश दिए गए। वहीं दुकानदारों को उचित दामों ही लोगों को खाद्य सामग्री सहित अन्य वस्तुएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें