जनपद का प्रत्येक विद्यालय बनेगा निपुण: बर्त्वाल
निपुण भारत मिशन के तहत कर्णप्रयाग और पोखरी विकासखंड के 52 प्रधानाध्यापकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण का दो दिवसीय फॉलोअप बुधवार को गौचर में संपन्न हुआ। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार, 2027 तक सभी...

निपुण भारत मिशन के उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए जनपद के कर्णप्रयाग एवं पोखरी विकासखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण का दो दिवसीय फॉलोअप बुधवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में दोनों विकासखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालयों के 52 प्रधानाध्यापकों ने प्रतिभाग किया। संस्थान के प्रभारी प्राचार्य लखपत बर्त्वाल ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में 2027 तक संपूर्ण विद्यालयों को निपुण विद्यालय बनाने का लक्ष्य रखा गया है जिसके तहत 2026 में राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद नई दिल्ली द्वारा विद्यालयों का मूल्यांकन किया जाएगा। निपुण विद्यालय बनाने के लिए सर्वोच्च अभ्यास के जरिए शिक्षकों को आगे आना होगा l कार्यक्रम के समन्वयक गोपाल कपरूवाण ने बताया कि निपुण (समझ और अंकगणित के साथ पढ़ने में दक्षता के लिए राष्ट्रीय पहल) एक राष्ट्रीय मिशन है। जिसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक बच्चा भाषा और अंकगणित में दक्षता हासिल करे। यह राष्ट्रीय शिक्षा कार्यक्रम 2020 (एनईपी) का हिस्सा है, जिसे राष्ट्र-प्रायोजित समग्र शिक्षा योजना के तहत शिक्षा विभाग द्वारा 2021 में प्रारंभ किया गया l मौके पर शशि कंडवाल, सुमित्रा चौहान, संगीता बहुगुणा, कविता सती, राजबाला कोठियाल, रजनी नेगी, राजेश्वरी रावत, उर्मिला चौधरी, बीना वशिष्ठ, विनोद रौतेला, भगवती बेंजवाल, हरेंद्र नेगी, त्रिलोक नेगी, आरएस बर्त्वाल, डॉ. गजपाल राज, सुबोध डिमरी, मृणाल जोशी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।