Tragic Passing of Prakash Chandra Dudi Cooperative Society Mourns आंकिक सचिव के निधन पर शोक, Chamoli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsChamoli NewsTragic Passing of Prakash Chandra Dudi Cooperative Society Mourns

आंकिक सचिव के निधन पर शोक

गैरसैंण में साधन सहकारी समिति मेहलचौंरी के सचिव प्रकाश चंद्र ड्यूडी का आकस्मिक निधन हुआ। उनके शोक में कर्मचारियों और व्यापारियों ने मौन रखा और भगवान से प्रार्थना की। 45 वर्षीय ड्यूडी का निधन देहरादून...

Newswrap हिन्दुस्तान, चमोलीThu, 26 Dec 2024 04:04 PM
share Share
Follow Us on
आंकिक सचिव के निधन पर शोक

गैरसैंण। साधन सहकारी समिति मेहलचौंरी के आंकिक सचिव प्रकाश चंद्र ड्यूडी के आकस्मिक निधन पर कर्मचारियों एवं व्यापरियों ने शोक जताया है। मौके पर दो मिनट का मौन रखकर भगवान से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। 45 वर्षीय प्रकाश चंद्र का बुधवार रात महंत इंद्रेश अस्पताल देहरादून में उपचार के दौरान देहावसान हुआ। उनके निधन पर अनिल गौड़ सचिव रोहिड़ा, देव सिंह, बख्तावर सिंह, सचिव मेहलचौंरी खडक सिंह बिष्ट के साथ ही व्यापार संघ मेहलचौंरी के पूर्व अध्यक्ष मंगल रावत, निर्वतमान प्रधान बलवीर मेहरा,पूर्व अध्यक्ष केदार सिंह नेगी पूर्व प्रशासक, अवतार नेगी, बीरा राणा, अवतार मढ़वाल, दलवीर मेहरा,हीरा सिंह बिष्ट, नरेन्द्र परसारा,श्याम सिंह, राम सिंह, भगत राम आदि ने शोक व्यक्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।