ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चमोलीउत्तराखण्ड को अटल ने बनाया, मोदी ने संवारा

उत्तराखण्ड को अटल ने बनाया, मोदी ने संवारा

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव व गढवाल संसदीय सीट से पार्टी के प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत ने कहा उत्तराखंड की जन भावनाओं का सम्मान करते हुये पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने उत्तराखंड राज्य बनाया।...

उत्तराखण्ड को अटल ने बनाया, मोदी ने संवारा
हिन्दुस्तान टीम,चमोलीTue, 26 Mar 2019 02:34 PM
ऐप पर पढ़ें

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव व गढवाल संसदीय सीट से पार्टी के प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत ने कहा उत्तराखंड की जन भावनाओं का सम्मान करते हुये पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने उत्तराखंड राज्य बनाया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के चहुंमुखी विकास के साथ-साथ उत्तराखंड को संवारने में लगे हैं। अपने चुनाव प्रचार के दौरान गोपेश्वर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए तीरथ सिंह रावत ने कहा प्रधानमंत्री मोदी का उत्तराखंड से आत्मा से लगाव है। इसीलिए वे निरंतर यहां आकर राज्य को और बेहतर बनाने की योजनाओं को अमलीजामा पहनाते हैं। तीरथ सिंह ने कहा प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा प्रचंड बहुमत से फिर सरकार बनायेगी। उत्तराखंड से पांचों सीटों पर भाजपा ही जीतेगी। उन्होंने कहा कांग्रेस हाशिये पर चली गयी है और इस चुनाव में कांग्रेस की हार निश्चित है। कांग्रेस तो सिर्फ अपना चुनाव चिन्ह बचाने के लिये चुनाव मैदान में है। तीरथ रावत ने कहा पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता मेजर जनरल भुवन चंद्र खंडूड़ी का आशीर्वाद मुझे ही है। वे मेरे पिता तुल्य हैं। पार्टी के ज्येष्ठ और श्रेष्ठ हैं और इस चुनाव में भी भाजपा के लिये ही प्रचार करेंगे।तीरथ रावत के साथ भाजपा के जिलाध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल, बदरीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट, पौड़ी के विधायक मुकेश कोहली, रुद्रप्रयाग के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चंडी प्रसाद, कर्णप्रयाग के पूर्व विधायक अनिल नौटियाल, गजेंद्र रावत, रघुवीर सिंह नेगी समेत भाजपा के अन्य नेता शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें