ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चमोलीनिजमुला घाटी मे सड़को का बुरा हाल

निजमुला घाटी मे सड़को का बुरा हाल

चमोली जिले की खूबसूरत घाटी का बिरही-निजमुला मोटर मार्ग का बुरा हाल है। जगह-जगह पर टूटी सड़क के कारण घाटी के 15 गांवों की करीब पांच हजार की आबादी को जान जोखिम में डालकर आवाजाही करनी पड़ रही...

निजमुला घाटी मे सड़को का बुरा हाल
हिन्दुस्तान टीम,चमोलीMon, 06 May 2019 06:04 PM
ऐप पर पढ़ें

चमोली जिले की खूबसूरत घाटी का बिरही-निजमुला मोटर मार्ग का बुरा हाल है। जगह-जगह पर टूटी सड़क के कारण घाटी के 15 गांवों की करीब पांच हजार की आबादी को जान जोखिम में डालकर आवाजाही करनी पड़ रही है। जबकि निजमूला घाटी को यातायात से जोड़ने वाला यह एकमात्र सड़क मार्ग है।बदरीनाथ हाईवे के बिरही बाजार से निजमूला घाटी के लिए सड़क निर्मित है। इससे ग्राम पंचायत गाड़ी, सैंजी, व्यारा, निजमूला, मोली, मानुरा, हडुंग, गौणा, दुर्मी, पगना, पाणा, ईराणी सहित अन्य गांवों के ग्रामीण वाहनों में आवाजाही करते हैं। सड़क से जगह-जगह डामर उखड़ जाने के कारण वाहनों की आवाजाही भी मुश्किल से हो पा रही है। सड़क किनारे सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं। यह अधिकांश जगहों पर चट्टानी भाग से होकर गुजरती है, लेकिन कहीं भी स्टील गार्डर और क्रैश बैरियर नहीं लगाए गए हैं। ग्रामीण वीरेंद्र सिंह, विक्रम सिंह, देव सिंह, रघुवीर सिंह और हीरा सिंह का कहना है कि कई बार जिलाधिकारी से लेकर लोनिवि के अधिकारियों से सड़क की दशा सुधारने की मांग उठाई गई, ले‌किन कई सालों से स्थिति जस की तस बनी हुई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें