सैनिक सम्मान के साथ कैलाश सिंह का अंतिम संस्कार
कर्णप्रयाग। मंगलवार को कर्णप्रयाग में आदिबदरी तहसील के डांडा मज्याड़ी गांव के सैनिक कैलाश सिंह का सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान

कर्णप्रयाग में आदिबदरी तहसील के डांडा मज्याड़ी गांव के सैनिक कैलाश सिंह का मंगलवार को सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने सैनिक के अंतिम दर्शन कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। आदिबदरी के कानूनगो दुर्गा प्रसाद कपरूवाण ने बताया कि कैलाश सिंह 14 राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात थे। वह पांच फरवरी को अवकाश पर घर आए थे। 15 फरवरी को कैलाश सिंह जंगल गए थे और सोमवार को मृतक सैनिक का शव जंगल में मिला। सूचना पर राजस्व पुलिस की टीम ने गांव पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लिया। फिर कर्णप्रयाग अस्पताल में चिकित्सकों ने शव का पोस्टमार्टम किया। मंगलवार को पूरे सैनिक सम्मान के साथ सैनिक कैलाश सिंह का पोखरी पुल के पास स्थित घाट पर अलकनंदा किनारे अंतिम संस्कार किया गया।
इस दौरान सेना के जवानों सहित आदिबदरी व कर्णप्रयाग क्षेत्र के सैकड़ों लोग घाट पर पहुंचे और उन्होंने मृतक सैनिक को नमन कर अश्रुपूर्ण विदाई दी। सैनिक के निधन पर माता, पिता सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में लोग उनके परिजनों को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।