ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चमोली12 सालों में पैदल चलने लायक भी नहीं बन पाई सड़क

12 सालों में पैदल चलने लायक भी नहीं बन पाई सड़क

ब्लाक की जयकंडी-मैखुरा सड़क का निर्माण विभाग 12 साल से कर रहा है। लेकिन बारह सालों में लोक निर्माण विभाग इस सड़क को पैदल चलने लायक भी नहीं बना पाया है। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की धीमी गति और मानकों...

12 सालों में पैदल चलने लायक भी नहीं बन पाई सड़क
हिन्दुस्तान टीम,चमोलीTue, 27 Aug 2019 03:20 PM
ऐप पर पढ़ें

ब्लाक की जयकंडी-मैखुरा सड़क का निर्माण विभाग 12 साल से कर रहा है। लेकिन बारह सालों में लोक निर्माण विभाग इस सड़क को पैदल चलने लायक भी नहीं बना पाया है। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की धीमी गति और मानकों के अनुरूप न होने पर नाराजगी जताई है। कर्णप्रयाग के आमसौड़, ग्वाड़, बणसोली, मैखुरा, कांडा सहित आस पास के गांवों को सड़क से जोड़ने के लिए करीब सोलह साल पहले सड़क की स्वीकृति मिली। जिसका निर्माण विभाग पिछले 12 सालों से कर रहा है। ग्रामीण आशीष, संजय मैखुरी, जितेंद्र कुमार, कैलाश खंडूड़ी, निर्वतमान प्रधान संदीप खंडूड़ी सहित कई अन्य का कहना है कि विभाग की कछुवा गति का खामियाजा ग्रामीण उठा रहे हैं। हालात यह है कि सड़क पर न पुश्ते पुरे बने हैं। न दिवारें लगी हैं। यहां तक स्क्रबर और नालियों का निर्माण भी आधा अधूरा है। मानकों के अनुसार कटिंग न होने से यहां यातायात जोखिम भरा हो सकता है। ग्रामीणों ने जल्द सड़क की हालात सुधारने की मांग की है।बोले अधिकारीलोक निर्माण विभाग गौचर के अधिशासी अभियंता एमएस रावत का कहना है कि सड़क पर दूसरे चरण में पुश्ते, स्क्रबर सहित अन्य काम गतिमान है। साथ ही अन्य कमियों को भी उजागर कर निस्तारण कर दिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें