ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चमोलीस्वीकृति के दो साल बाद भी शुरू नहीं हुआ सड़क निर्माण

स्वीकृति के दो साल बाद भी शुरू नहीं हुआ सड़क निर्माण

स्वीकृति के दो साल बाद भी शुरू नहीं हुआ सड़क निर्माण, कर्णप्रयाग के कुंड डुंग्रा, स्वर्का, किमधार आदि गांवों को मिली थी सड़क की...

स्वीकृति के दो साल बाद भी शुरू नहीं हुआ सड़क निर्माण
हिन्दुस्तान टीम,चमोलीTue, 25 Jun 2019 01:34 PM
ऐप पर पढ़ें

कर्णप्रयाग विकासखंड के कपीरी पट्टी के छह से अधिक गांवों के लिए स्वीकृत सड़क का निर्माण कार्य दो साल में भी शुरू नहीं हो पाया है। ऐसे में ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। कुनेथ ग्राम पंचायत की प्रधान रीना रावत, पुष्कर सिंह रावत, बणेसोली के शंभू प्रसाद और प्रेम सिंह, स्वर्का के विद्यादत्त सुमल्टा के अशोक खंडूड़ी, दीपक खंडूड़ी आदि का कहना है कि वर्ष 2017 में डिम्मर-कालूसैंण मोटर मार्ग से बणसोली, सुमल्टा, स्वर्का, कुनेथ, कुंड-डुंग्रा, किमधार आदि गांवों को सड़क से जोड़ने के लिए दस किमी सड़क की स्वीकृति मिली। लेकिन पिछले दो सालों में सड़क का निर्माण कार्य विभाग अब तक शुरू नहीं कर पाया है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क सुविधा नहीं होने के चलते ग्रामीणों को बगोली से छह से सात किमी तक पैदल दूरी नापने को मजबूर होना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने जल्द स्वीकृत सड़क पर कार्रवाई करने की मांग की है।अधिकारी बोले लोक निर्माण विभाग गौचर के प्रभारी अधिशासी अभियंता एमएस रावत का कहना है कि संबधित सड़क के डिजीटल मैप सहित ऑनलाइन होने वाले अन्य दस्तावेज तैयार किए जा रहे हैं। दस्तावेज तैयार होने के बाद सड़क को फारेस्ट क्लीयरेंस के लिए ऑनलाइन कर दिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें