ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चमोलीवाण गांव के 270 गरीब परिवारों को बांटा राशन कीट

वाण गांव के 270 गरीब परिवारों को बांटा राशन कीट

देवाल के वाण गांव के प्रधान व लाटू मंदिर समिति के अध्यक्ष कृष्ण बिष्ट ने गांव के गरीब निर्धन पररिवार वालों को राशन कीट बितरण...

वाण गांव के 270 गरीब परिवारों को बांटा राशन कीट
हिन्दुस्तान टीम,चमोलीThu, 24 Jun 2021 03:00 PM
ऐप पर पढ़ें

देवाल विकास के दूरस्थ गांव वाण के प्रधान पुष्पा देवी व लाटू मंदिर समिति के अध्यक्ष कृष्णा बिष्ट ने अपने संसाधनों से गांव में गरीब निर्धन परिवारों को आटा चावल व दाल के सेनेटाइजर मास्क आदि समान को वितरण किया। साथ ही गांव के लोगों को कोरोना से बचाव के बारे में बताया गया। मंदिर समिति के अध्यक्ष कृष्णा बिष्ट ने बताया कि गांव में कई परिवार है,जो कोरोना महामारी के चलते दो वक्त की रोजी रोटी का जुगाड़ नहीं हो पा रहा है। एसे गरीब परिवार को चयनीत कर 270 लोगों को राशन किट व अन्य कोरोना से बचाव सामग्री दी गई है। गांव के सामाजिक कार्यक्रर्ता कुलदीप बिष्ट ने भी 20 परिवारों को निशुल्क राशन किट दिए। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान की सराहना की है।

फोटो संख्या 85 देवाल 25 देवाल 1 देवाल के वांण गांव में गरीब लोगों को राशन देते हुए ग्राम प्रधान

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें