Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़चमोलीPregnant woman dies due to house collapse in Gairsain

गैरसैंण में मकान गिरने से गर्भवती महिला की मौत

गैरसैंण ब्लॉक के रोहिड़ा ग्राम पंचायत के झोड़ू सिमार तोक में भारी बारिश से बुधवार रात करीब नौ बजे एक मकान ढह गया। जिसकी चपेट में आने से 26 वर्षीय...

गैरसैंण में मकान गिरने से गर्भवती महिला की मौत
Newswrap हिन्दुस्तान, चमोलीThu, 1 Aug 2024 09:45 AM
हमें फॉलो करें

गैरसैंण ब्लॉक के रोहिड़ा ग्राम पंचायत के झोड़ू सिमार तोक में भारी बारिश से बुधवार रात करीब नौ बजे एक मकान ढह गया। जिसकी चपेट में आने से 26 वर्षीय दीपा देवी पत्नी राकेश भारती की मौत हो गई। महिला सात माह की गर्भवती बताई जा रही है।
परिजनों का कहना है कि बारिश के कारण मकान के पीछे की दीवार टूटने के बाद मकान का एक हिस्सा गिर गया। हालांकि इस दौरान अन्य परिजनों ने किसी प्रकार भागकर अपनी जान बचाई। ग्रामीणों ने बताया कि महिला सात माह की गर्भवती भी थी। ग्रामीणों ने तुरंत बचाव व राहत कार्य प्रारंभ कर महिला को मलबे से निकाला, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। नायब तहसीलदार महेश आर्य ने बताया कि सूचना पर 10 बजे गैरसैंण से मयफोर्स और जेसीबी के साथ रवाना हुए, लेकिन क्षेत्र में बारिश के बाद आये मलबे तथा गांव सड़क से डेढ़ किमी पैदल होने के कारण वह करीब तीन बजे रात घटना स्थल पर पहुंच पाये। बताया कि शव को सीएचसी गैरसैंण की मोर्चरी में रखने के बाद गुरुवार को अन्य औपचारिकताएं पूर्ण होने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें