ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चमोलीकर्णप्रयाग कॉलेज में खेल प्रतियोगिता शुरू

कर्णप्रयाग कॉलेज में खेल प्रतियोगिता शुरू

पीजी कॉलेज कर्णप्रयाग में बुधवार से दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता शुरू हो गई है। प्रतियोगिता का शुभारम्भ प्राचार्य डॉ. जेसी घिल्डियाल ने किया।पहले दिन गोला फेंक प्रतियोगिता के छात्र वर्ग में...

कर्णप्रयाग कॉलेज में खेल प्रतियोगिता शुरू
हिन्दुस्तान टीम,चमोलीWed, 11 Apr 2018 03:50 PM
ऐप पर पढ़ें

पीजी कॉलेज कर्णप्रयाग में बुधवार से दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता शुरू हो गई है। प्रतियोगिता का शुभारम्भ प्राचार्य डॉ. जेसी घिल्डियाल ने किया।पहले दिन गोला फेंक प्रतियोगिता के छात्र वर्ग में हेमंत सिंह प्रथम, सुशील सती द्वितीय, संजय सिंह तृतीय रहे। छात्रा वर्ग में रुचि रावत प्रथम, शिवानी द्वितीय, श्वेता रावत तृतीय रहे। शतरंज में अरविन्द रावत प्रथम, सौरभ रोदियाल द्वितीय, दीपक गुसांई तृतीय रहे। छात्रा वर्ग में शालिनी वर्मा प्रथम, हिमानी रावत द्वितीय, श्वेता बिष्ट तृतीय रहे। चक्का फेंक प्रतियोगिता में शिवानी प्रथम, निकिता द्वितीय, ममता तृतीय रहे। कैरम डबल्स में धर्मेन्द्र कुमार और अंकित प्रथम, मोहित तथा संतोष द्वितीय, उमेश और अमित तृतीय रहे तथा छात्रा वर्ग में आरती और मोनी प्रथम, सुनिधा और ममता द्वितीय, दिव्या तथा अर्चना तृतीय रहे। कैरम एकल में मनमोहन सिंह प्रथम, गौरव द्वितीय, अमित तृतीय रहे। छात्रा वर्ग में दिव्या प्रथम, प्राची द्वितीय, किरन तृतीय रहे।इस मौके पर जीसी बैंजवाल, वन्दना तिवारी, नितिन भारद्वाज, वाईसी नैनवाल, वीपी भट्ट, राधा रावत, रमेश भट्ट, चन्द्रावती, कविता पाठक, वेणीराम अंथवाल, डीएस राणा, एएस रावत, सुबोध जोशी, प्रतीक हर्बोला, सुशील सती, नीना शर्मा, नेहा तिवारी, रघुबीर पोखरियाल, डीसी पुरोहित आदि थे। वहीं छात्रों का कहना है कि कॉलेज प्रशासन ने कीचड़ भरे फील्ड में प्रतियोगिताएं करवाई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें