ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चमोलीपेंशनर्स संगठन ने डीएम से की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग

पेंशनर्स संगठन ने डीएम से की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग

सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन चमोली ने जिलाधिकारी चमोली को मंगलवार को एक ज्ञापन सौंप कर नगर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की।जिलाधिकारी चमोली को दिए अपने ज्ञापन में पेंशनर्स संगठन...

पेंशनर्स संगठन ने डीएम से की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग
हिन्दुस्तान टीम,चमोलीTue, 26 Dec 2017 03:34 PM
ऐप पर पढ़ें

सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन चमोली ने जिलाधिकारी चमोली को मंगलवार को एक ज्ञापन सौंप कर नगर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की।जिलाधिकारी चमोली को दिए अपने ज्ञापन में पेंशनर्स संगठन ने कहा है कि नगर क्षेत्र में मजदूरों का भाड़ा नियत न होने के कारण मनमाना भाड़ा लिए जाने से लोगों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी से इस संबंध में नगर पालिका को निर्देश करते हुए भाड़ा नियत करने की मांग की है। कहा कि नगर क्षेत्र में फिर से बंदरों को उत्पात होने लगा है। पूर्व ने नगर पालिका की पहल पर यहां से बंदरों को हटा दिया गया था लेकिन पुनः बंदरों की भरमार होने से स्कूली बच्चों के साथ ही आम लोगों को भारी परेशानी हो रही है। पशु पालकों को अपने पशुओं के लिए पौष्टिक चारा उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। लिहाजा यहां पर चमोली में स्थित चारा बैंक में समुचित मात्रा में पशु चारा उपलब्ध करवाया जाए, खाद्य विभाग से नियमित रूप से खाद्यान्न आपूर्ति करवायी जाए सहित अन्य मांगों के समाधान की मांग की है। ज्ञापन में संगठन के जिलाध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, सचिव शिव सिंह नेगी आदि के हस्ताक्षर है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें