फाइनल मैच में पीसीए रेड ने पीसीए ग्रीन को 76 रन से हराया
फाइनल मैच में पीसीए रेड ने पीसीए ग्रीन को 76 रन से हराया फाइनल मैच में पीसीए रेड ने पीसीए ग्रीन को 76 रन से हराया
गौचर के खेल मैदान में आयोजित पर्वतीय क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में सीनियर जिला लीग के फाइनल मैच में पीसीए रेड ने पीसीए ग्रीन को 76 रन से हराया। 40 ओवर के इस मैच मे टॉस जीतकर पीसीए रेड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट खोकर 176 रन बनाये। जिसमें मयंक चंद्रा ने सर्वाधिक नाबाद 50, आयुष गुसाईं ने 33 रन एवं अमित मैखुरी ने नाबाद 32 रनों का योगदान दिया। जबकि पीसीए ग्रीन की टीम से सावन नौटियाल एवं दीपक चौहान ने 3-3 विकेट लिए। इसके जवाब में पीसीए ग्रीन की टीम सभी विकेट खोकर 100 रन पर आउट हो गई। पीसीए रेड की तरफ से मयंक चंद्रा ने 3 विकेट लिए जबकि उमंग, चेतन साह एवं रज्जी सिंह ने 2-2 विकेट लिए। पीसीए रेड के मयंक चंद्रा को मैन ऑफ द मैच का पुरष्कार दिया गया। इस मौके पर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष पवन भंडारी, जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप भंडारी, नागेंद्र नेगी आदि उपस्थित थे। अभिषेक नेगी को मैन ऑफ़ द सीरिज, बेस्ट बैट्समैन अनुराग राणा, बेस्ट बॉलर मयंक चंद्रा एवं उमंग सिंह को बेस्ट फील्डर का पुरुस्कार दिया गया। इसके साथ ही विभिन्न आयु वर्ग मे राज्य स्तर पर जिले की तरफ से बेहतर प्रदर्शन के लिए जिला एसोसिएशन के द्वारा गिरीश रतूड़ी, सचिन सती एवं प्रणव भंडारी को भी सम्मानित किया गया। अंपायर की भूमिका में ललित नवनी एवं नवीन खंडूड़ी रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।