ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चमोली बारिश से यात्री रास्ते में अटके, स्थानीय जनजीवन अस्त-व्यस्त

बारिश से यात्री रास्ते में अटके, स्थानीय जनजीवन अस्त-व्यस्त

आफत की बारिश जिले में 40 घंटे से अधिक समय से लगातार बारिश जारी

 बारिश से यात्री रास्ते में अटके, स्थानीय जनजीवन अस्त-व्यस्त
हिन्दुस्तान टीम,चमोलीTue, 19 Oct 2021 02:50 PM
ऐप पर पढ़ें

चमोली जनपद में 40 घंटे से अधिक समय से लगातार बारिश जारी है। बदरीनाथ, रुद्रनाथ, हेमकुंड साहिब, नन्दाघुंघटी समेत ऊंची पहाड़ियों पर लगातार हिमपात हो जारी है।

बदरीनाथ यात्रा रूट पर हाईवे बाधित होने पर टंगणी आदि स्थानों पर रुके यात्रियों के सामने भोजन आदि की समस्या आने से जानकारी मिलने पर स्थानीय प्रशासन ने यात्रियों के लिए भोजन की व्यवस्था कराई है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एके जोशी ने बताया पीपलकोटी के समीप टंगणी के निकट हाईवे बाधित होने पर यात्रियों को भोजन आदि की व्यवस्था के लिए दुकानें खुलवाकर भोजन की व्यवस्था की गई है। इसी तरह बदरीनाथ से वापस आ रहे यात्रियों को हनुमानचट्टी में पुलिस ने मंदिर और चौकी में रोककर भोजन और रहने की व्यवस्था की है। मंगलवार को भी जिले में लगातार बारिश जारी रही। तापमान लुढ़कने और बारिश के कारण यात्री ही नहीं स्थानीय लोग भी परेशान रहे। लोग घरों में दुबके हैं। यात्री होटलों, लाज और धर्मशालाओं में अटके हैं ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें