Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़चमोलीJawahar Navodaya Vidyalaya Pipal Koti Principal Requests Inclusion of 5th Graders in Entrance Exam

नवोदय विद्यालय में छात्राओं को बेहतर सुविधाएं दे

गोपेश्वर,संवाददाता। जवाहर नवोदय विद्यालय पीपलकोटी की विद्यालय प्रबंधन और सलाहकार समिति की बैठक

नवोदय विद्यालय में छात्राओं को बेहतर सुविधाएं दे
Newswrap हिन्दुस्तान, चमोलीSun, 1 Sep 2024 09:17 AM
हमें फॉलो करें

जवाहर नवोदय विद्यालय पीपलकोटी की विद्यालय प्रबंधन और सलाहकार समिति की बैठक में प्रधानाचार्य ने मुख्य शिक्षा अधिकारी से जनपद के कक्षा 5वीं में पढ़ने वाले बच्चों को नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में शामिल कराने का अनुरोध किया है। शनिवार को समिति की बैठक जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने विद्यालय संचालन में आ रही समस्याओं का निराकरण करते हुए छात्र-छात्राओं को कैरियर काउंसलिंग के साथ बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रत्येक बुधवार को विद्यालय परिसर में कैंप लगाकर बच्चों की स्वास्थ्य जांच कराई जाय। प्रधानाचार्य कुंदल सिंह दिगारी ने विद्यालय की गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि वर्तमान में विद्यालय में 193 छात्र और 133 छात्राएं सहित कुल 326 विद्यार्थी अध्ययनरत है। विगत वर्ष में कक्षा 10 और कक्षा 12 का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी से जनपद के कक्षा 5वीं में पढ़ने वाले बच्चों को नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में शामिल कराने का अनुरोध के साथ विद्यालय की विभिन्न समस्या और मांग जिलाधिकारी के समक्ष रखी।

प्रबंधन समिति की बैठक में सीएमओ डॉ. राजकेश सिंह पांडेय, मुख्य शिक्षा अधिकारी धर्म सिंह, उप प्रधानाचार्य महेश भारद्वाज समेत अभिभावक अतुल शाह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें