भाषण प्रतियोगिता में आशुतोष प्रथम
पीजी कॉलेज कर्णप्रयाग में युवा संसद प्रतियोगिता के दौरान नमामि गंगे पुरस्कार दिए गए। भाषण, कविता, रंगोली, चार्ट, निबंध और स्लोगन प्रतियोगिताओं में विभिन्न छात्रों ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया।...

पीजी कॉलेज कर्णप्रयाग में युवा संसद प्रतियोगिता के छात्र छात्राओं को नमामि गंगे पुरस्कार प्रदान किए गए। इस दौरान नमामि गंगे भाषण प्रतियोगिता में आशुतोष भंडारी, कविता पाठ में सलोनी, रंगोली में सृष्टि, निकिता व साक्षी, चार्ट में अजय कुमार, निबंध में कविता, स्लोगन में शालिनी ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पालिकाध्यक्ष गणेश शाह तथा विशिष्ट अतिथि सभासद मनोज पुंडीर रहे। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि महाविद्यालय पानी और सफाई की व्यवस्था नगर पालिका की तरफ से करवाई जाएगी। कार्यक्रम में युवा संसद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले समस्त 51 छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
साथ ही उत्तराखंड अंतरराष्ट्रीय संसदीय अध्ययन शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान भराड़ीसैण में आयोजित युवा संसद कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले 20 छात्र-छात्राओं को मोमेंटो प्रदान किए गए। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी कीर्तिराम डंगवाल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय संसदीय शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान में आगे जो भी कार्यक्रम होंगे महाविद्यालय उसमें प्रतिभा करेगा। छात्र अंशुल रावत, शुभम ममगाईं, प्रीमत ने कहा कि ने युवा संसद के कार्यक्रम एक नई पहचान दिलाते हैं। इस मौके पर प्राचार्य प्रो. वीएन खाली, डॉ. मदन शर्मा, डॉ कविता पाठक, डॉ नरेंद्र पंघाल, डॉ मृगांक मलासी, डॉ. डीएस राणा, डॉ वीपी भट्ट, आईके पांडेय, सोहन मुनियाल, जगदीश रावत आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।