ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चमोलीचमोली के जगदीश पुरोहित कश्मीर में शहीद

चमोली के जगदीश पुरोहित कश्मीर में शहीद

चमोली जिले के गंडासू गांव के रहने वाले भारतीय सेना के जवान जगदीश पुरोहित जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हो गए। जगदीश पुरोहित इन दिनों देश की रक्षा के लिए जम्मू कश्मीर की कृष्णा घाटी...

चमोली के जगदीश पुरोहित कश्मीर में शहीद
हिन्दुस्तान टीम,चमोलीWed, 24 Jan 2018 04:10 PM
ऐप पर पढ़ें

चमोली जिले के गंडासू गांव के रहने वाले भारतीय सेना के जवान जगदीश पुरोहित जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हो गए। जगदीश पुरोहित इन दिनों देश की रक्षा के लिए जम्मू कश्मीर की कृष्णा घाटी में तैनात थे। उनकी शहादत की खबर से उनके गांव और पूरे चमोली जिले में शोक है।मिली जानकारी के मुताबिक 34 वर्षीय जगदीश पुरोहित पुत्र गोविंद प्रसाद पुरोहित को 18 जनवरी को जब सूचना मिली की कृष्णा घाटी में आंतकवादी घुस आये हैं तो वे अपने साथी जवानों के साथ आंतकवादियों से लोहा लेने जा पहुंचे। देर तक उन्होंने आतंकवादियों के खिलाफ मोर्चाबंदी कर उन्हें ठिकाने लगाया। इसी दौरान आंतकवादियों की एक गोली जगदीश पुरोहित के सीने में जा लगी। उन्हें घायल अवस्था में राजौरी सेना अस्पताल लाया गया। बुधवार तड़के उनकी उपचार के दौरान शहादत हो गई। उनकी शहादत का समाचार सुनते ही चमोली जनपद में शोक की लहर छा गई है। उनके गांव गंडासू में उनकी मां-बाप, पत्नी और दो बच्चे रह रहे हैं। इस खबर से पूरा परिवार तथा गांव सकते में है। शहीद के पिता गोविंद प्रसाद को 22 जनवरी को शहीद के यूनिट कार्यालय से फोन पर खबर मिली कि जगदीश पुरोहित घायल हुए हैं। खबर मिलते ही वे राजौरी के लिए रवाना हुए और मंगलवार को राजौरी पहुंचे। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें