Landslides Threaten Karnprayag Villagers Urgent Action Needed मौणा से ऊपर पहाड़ी पर दरार आने से लोगों में दहशत , Chamoli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsChamoli NewsLandslides Threaten Karnprayag Villagers Urgent Action Needed

मौणा से ऊपर पहाड़ी पर दरार आने से लोगों में दहशत

मौणा गांव से 500 मीटर ऊपर पहाड़ी पर दरार आने से ग्रामीण खौफजदा मौणा गांव से 500 मीटर ऊपर पहाड़ी पर दरार आने से ग्रामीण खौफजदा

Newswrap हिन्दुस्तान, चमोलीSun, 7 Sep 2025 04:27 PM
share Share
Follow Us on
मौणा से ऊपर पहाड़ी पर दरार आने से लोगों में दहशत

विकासखंड कर्णप्रयाग के मौणा गांव से लगभग 500 मीटर ऊपर वन पंचायत के अंतर्गत चीड़ के जंगल के बीच 70 से 100 मीटर जमीन पर लंबी दरारें आने से ग्रामीण दहशत में हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यहां जमीन करीब आठ मीटर नीचे खिसक गई है। जो कि भविष्य में बहुत बड़े खतरे को संकेत दे रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से क्षेत्र का मौका मुआयना करने की मांग उठाई है। कर्णप्रयाग सहित आसपास के क्षेत्र लंबे समय से भूस्खलन की जद में हैं। बहुगुणानगर, सुभाषनगर, अपर बाजार सहित आईटीआई मोहल्ले के लोग पहले से ही भूधंसाव व भूस्खलन से परेशान हैं।

अब नैनीसैंण मार्ग पर कर्णप्रयाग आईटीआई के ऊपरी क्षेत्र में भी बड़े क्षेत्र से भूस्खलन हो रहा है। ऐसे में बारिश के दौरान लोगों को जागना पड़ रहा है। भूस्खलन से कर्णप्रयाग-नैनीसैंण मोटर मार्ग कई दिनों से बाधित हैं। लोग सिमली के रास्ते आवाजाही कर रहे हैं। वहीं, सामाजिक कार्यकर्ता अनूप चौहान ने बताया कि मौणा गांव के ऊपरी भाग में भी भूस्खलन जोन बन गया है। इसके नीचे कई मकानें और लोगों की खेती की जमीन है। गांव लंबे दशकों से भूस्खलन की मार झेल रहा है। इस बार की बरसात से भूस्खलन का दायरा बढ़ गया है। उन्होंने प्रशासन से तुंरत सुरक्षात्मक उपाय करने की मांग उठाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।