ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चमोलीमासूम नितिन के इलाज देहरादून के अस्पताल में होगा जल्द

मासूम नितिन के इलाज देहरादून के अस्पताल में होगा जल्द

डायबिटीज बीमारी के चलते लीवर में अत्यधिक सूजन के कारण बीमार चल रहे गरीब परिवार के मासूम नितिन कुमार का इलाज सीएमओ पौड़ी के निर्देश पर जल्द होगा। हिंदुस्तान अखबार द्वारा खिर्सू के 16 वर्षीय नितिन को...

मासूम नितिन के इलाज देहरादून के अस्पताल में होगा जल्द
हिन्दुस्तान टीम,चमोलीTue, 30 Oct 2018 04:07 PM
ऐप पर पढ़ें

डायबिटीज बीमारी के चलते लीवर में अत्यधिक सूजन के कारण बीमार चल रहे गरीब परिवार के मासूम नितिन कुमार का इलाज सीएमओ पौड़ी के निर्देश पर जल्द होगा। हिंदुस्तान अखबार द्वारा खिर्सू के 16 वर्षीय नितिन को आर्थिक मदद की दरकार नामक शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और बीमार बच्चे के इलाज के लिए सीएमओ पौड़ी ने राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत इलाज कराने के निर्देश दिये। जिसके बाद अब बच्चे को देहरादून के एक अस्पताल में इलाज के लिए भेजने की कार्रवाई शुरु हो गई है। खिर्सू ब्लॉक के भैंसकोट गांव के जगत लाल के 16 वर्षीय बेटा नितिन कुमार के स्वास्थ्य खराब होने तथा इलाज की दरकार होने की खबर प्रकाशित होने पर पौराणिक कमलेश्वर मंदिर श्रीनगर के मंहत 108 आशुतोष पुरी महाराज भी मासूम की मदद को आगे आये हैं। उन्होंने अपनी तरफ से उसे कुछ धनराशि दी। देवराघवेन्द्र सिंह चौधरी एवं योगेश रावत द्वारा महंत द्वारा दी गई धनराशि उसके पिता के सुपुर्द की। महंत आशुतोष पुरी महाराज ने कहा कि निर्धन और बीमारी से जूझने वाले बच्चों की मदद में सभी को आगे आना चाहिए। मंगलवार को नितिन पौड़ी गये। जहां से उन्हें आरबीएसके टीम द्वारा इलाज को लेकर कागजी कार्रवाई की, किंतु वाहन उपलब्ध न होने के चलते अब बुधवार सुबह मासूम को देहरादून भेजा जायेगा। मासूम नितिन का ऑपरेशन होना है, जिसके बाद वह ठीक हो जायेगा। आरबीएसके की क्षेत्रीय मैनेजर मिन्नी कुकरेती ने बताया कि नितिन के इलाज के लिए पूरी कोशिश की जायेगी। वाहन की व्यवस्था कर बुधवार को दून भेजा जायेगा। विदित है कि नितिन बीमारी के कारण आठवीं कक्षा के बाद आगे की पढ़ाई भी नहीं कर पाया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें