महाविद्यालय तलवाड़ी में धूमधाम से मनाया हिन्दी दिवस
थराली। राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी में हिन्दी दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी

राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी में हिन्दी दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्या डॉ. प्रतिभा आर्य, विभाग प्रभारी डॉ. पुष्पा रानी और शिक्षकों द्वारा सरस्वती पूजन व दीप प्रज्वलन से हुआ। बीज वक्तव्य में डॉ. पुष्पा रानी ने हिन्दी : विस्तार एवं संभावनाओं पर विचार रखे। राजनीति विज्ञान के डॉ. ललित जोशी ने हिन्दी एवं विदेश नीति, डॉ. सुनील कुमार ने हिन्दी : एक परिचय, समाजशास्त्र के मोहित उप्रेती ने सूचना प्रौद्योगिकी एवं हिन्दी तथा अन्य वक्ताओं ने विविध विषयों पर विचार व्यक्त किए। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में बीए, बीएससी व एमए के छात्र-छात्राओं ने नृत्य, गीत और कविता पाठ से कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की।
कविता पाठ में डॉ. नीतू पांडे, मोहित उप्रेती, सुनील कुमार समेत छात्र-छात्राओं ने तालियां बटोरीं। अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ. प्रतिभा आर्य ने कहा कि हिन्दी के विकास में ही राष्ट्र की प्रगति है और शिक्षा-स्वास्थ्य सहित तकनीकी क्षेत्र में मातृभाषा का प्रयोग आवश्यक है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. खेमकरण ‘सोमन ने किया। अंत में प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




