सीएचसी का पुश्ता पूरी रात गिरता रहा
थराली, संवाददाता। थराली क्षेत्र में गुरुवार देर रात मूसलाधार बारिश में लोग दहशत में रहे।

थराली क्षेत्र में गुरुवार देर रात मूसलाधार बारिश में लोग दहशत में रहे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली के पीछे स्थित पुश्ता पूरी रात गिरता रहा। अच्छा हुआ कि कुछ दिन पहले ही स्वास्थ्य केंद्र को वहां से शिफ्ट कर लिया गया था, अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। भारी बारिश से सिपाही गदेरा, घटगाड़ गदेरे पूरे उफान पर रहे। इन गदेरों के किनारे बसे लोग पूरी रात दहशत में जागते रहे। नालियों और गदेरों का उफान इतना तेज था कि लोग घरों से निकलकर सुरक्षित स्थानों और रेस्क्यू केंद्रों की ओर चले गए। रेस्क्यू केंद्रों में ठहरे प्रभावित लोग रातभर फोन पर एक-दूसरे का हालचाल पूछते रहे और टॉर्च की रोशनी से संकेत देकर सचेत रहने की अपील करते रहे।
उपजिलाधिकारी थराली पंकज भट्ट ने लोगों से सावधानी बरतने और नदी-नालों के किनारे न जाने की अपील की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




