नंदप्रयाग में 5 नवंबर को लगेगा स्वास्थ्य शिविर
नंदप्रयाग में 5 नवंबर को लगेगा स्वास्थ्य शिविर,-दिल्ली, गाजियाबाद के प्रसिद्ध अस्पतालों के विशेषज्ञ चिकित्सक करेंगे...

जाने माने चिकित्सक डॉ. गिरीश वैष्णव और दिल्ली के नामचीन चिकित्सकों द्वारा नन्दप्रयाग में 5 नवम्बर को निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। बहुगुणा विचार मंच के संयोजक व वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश पुजारी ने बताया 5 नवंबर को नन्द प्रयाग में आयोजित हुये महत्वपूर्ण और निशुल्क चिकित्सा शिविर में डॉ. वैष्णव अपने साथ 22 चिकित्सकों के साथ सेवाएं देंगे। शिविर में हृदय रोग किडनी, डायबिटीज, कमर दर्द, हड्डी की बीमारियों, घुटने के दर्द, फेफड़ों की बीमारी, हड्डियों में उपस्थित कैल्शियम की मात्रा, बढ़ा हुआ लीवर, सांस की, गले की, नाक की बीमारियों का उपचार किया जाएगा। इसके अलावा शिविर में आंख, दांत, खुजली के चिकित्सक भी उपलब्ध रहेंगे। इस टीम में लगभग 70 लोग टेक्नीशियन, ऑपरेटर, पैथोलॉजिस्ट्स समेत जनता की सेवा के लिए उपलब्ध रहेंगे। साथ ही निशुल्क दवाइयां व जरूरी उपकरण भी जनता को दिए जाने की भी सुविधा रहेगी।
