ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चमोली शिक्षक उन्नयन गोष्ठी में कई नीतिगत फैसलों पर संगठन को आप्पति

शिक्षक उन्नयन गोष्ठी में कई नीतिगत फैसलों पर संगठन को आप्पति

राजकीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के शिक्षक उन्नयन गोष्ठी में वक्ताओं ने सरकार द्वारा कई नीतिगत फैसलों पर आपत्ति करते हुये इसका पुरजोर विरोध करने की बात कही। कहा कि सूचना का अधिकार, एमडीएम, ईंधन आदि...

 शिक्षक उन्नयन गोष्ठी में कई नीतिगत फैसलों पर संगठन को आप्पति
हिन्दुस्तान टीम,चमोलीTue, 26 Dec 2017 03:57 PM
ऐप पर पढ़ें

राजकीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के शिक्षक उन्नयन गोष्ठी में वक्ताओं ने सरकार द्वारा कई नीतिगत फैसलों पर आपत्ति करते हुये इसका पुरजोर विरोध करने की बात कही। कहा कि सूचना का अधिकार, एमडीएम, ईंधन आदि की व्यवस्था करने में ही शिक्षकों का आधा समय बीत जाता है, हालांकि विभाग में प्रोन्नति के सीमित ही अवसर हैं। विकासखंड सभागार में आयोजित शिक्षा उन्नयन गोष्ठी को संबोधित करते हुये संघ के जिला संरक्षक बिंदी लाल आर्य ने कहा कि जिस प्रकार से शिक्षकों ने ड्रेस कोड का विरोध किया उसी प्रकार चार सौ रुपये में दो ड्रेस देने का विरोध करना पड़ेगा। प्रदेश कोषाध्यक्ष अवतार रावत ने कहा कि उप्र के जमाने में शिक्षा संगठन से एक एमएलसी विस में जाता था जो शिक्षकों की समस्याओं को उठाता था लेकिन उत्तराखंड में ऐसा नहीं है। शिक्षक मनोज शाह ने प्रत्येक जूनियर हाईस्कूल में पांच शिक्षकों की तैनाती, विशिष्ट बीटीसी किये शिक्षकों से ब्रिज कोर्स कराने पर ऊहापोह, भगवती प्रसाद ने संकुल स्तर पर संकुल अधिकारी की नियुक्ति करने, शयन सिंह नेगी ने शिक्षकों से शिक्षा से इतर अन्य कार्य न देने, नरेन्द्र रावत ने विद्यालयों में बेहतर संसाधन मुहैया कराने की बात कही। इस मौके पर पर्यवेक्षक प्रेमलाल भारती, जिला मंत्री भुवन डिमरी, कुलदीप नेगी, जिला कोषाध्यक्ष दिगंबर गैड़ी, विरेन्द्र बिष्ट, प्रकाश डिमरी, माशिसं के ब्लॉक मंत्री दशरथ कंडवाल, प्राशिसं के ब्लॉक अध्यक्ष मोहन रावत, महामंत्री बबली सैंजवाल, महेशी बिष्ट, निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष त्रिलोक खत्री, महामंत्री राजेन्द्र वर्मा, हीरा साह, अनीता निराला, गबर सिंह, नंदराम यादव आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें