
बुग्यालों के संरक्षण पर जोर
संक्षेप: पीजी कॉलेज कर्णप्रयाग में प्रथम बुग्याल संरक्षण दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. अखिलेश कुकरेती ने किया। मुख्य वक्ता डॉ. आरसी भट्ट ने बुग्यालों के संरक्षण के महत्व को...
पीजी कॉलेज कर्णप्रयाग में प्रथम बुग्याल संरक्षण दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. अखिलेश कुकरेती ने किया। मुख्य वक्ता के रूप में भूगोल विभाग के प्रभारी डॉ. आरसी भट्ट ने बुग्यालों के संरक्षण का महत्व समझाया। उन्होंने बताया कि हिमालय में आपदाओं को रोकने के लिए बुग्याल सहित विभिन्न परिस्थितिकीय घटकों का संरक्षण अत्यंत महत्वपूर्ण है। वनस्पति विज्ञान विभाग के डॉ. इंद्रेश पांडेय ने बुग्यालों के वैज्ञानिक, परिस्थितिकीय और सांस्कृतिक महत्व को विस्तार से बताया। कार्यक्रम में डॉ. बीसीएस नेगी, डॉ. नेहा तिवारी, डॉ. नरेंद्र पंघाल सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




