ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चमोलीपूर्व सीएम की घोषणा पर अमल की मांग

पूर्व सीएम की घोषणा पर अमल की मांग

गैरसैंण के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सीएम तीरथ सिंह रावत से पूर्व सीएम की घोषणा पर अमल करने की मांग की...

पूर्व सीएम की घोषणा पर अमल की मांग
हिन्दुस्तान टीम,चमोलीWed, 23 Jun 2021 01:20 PM
ऐप पर पढ़ें

गैरसैंण के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सीएम तीरथ सिंह रावत से पूर्व सीएम की घोषणा पर अमल करने की मांग की है।

गत 8 मार्च को विश्व महिला दिवस के मौके पर राइंका गैरसैंण के मैदान में आयोजित महिलाओं की सभा में तत्कालीन सीएम त्रिवेन्द्र रावत ने भी शिरकत करना था, लेकिन इस बीच राजनैतिक उठापटक के बीच वे यहां नहीं आ सके, उनके प्रतिनिधि के रूप में विराजमान राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत एवं स्थानीय विधायक सुरेन्द्र सिंह नेगी की मौजूदगी सीएम ने मोबाईल से सभा को संबोधित करते हुये आंगनबाड़ी एवं आशा कार्यकर्ताओं को कोरोना वॉरियर्स मानते हुये प्रदेश भर में कार्यरत इन वर्कस को प्रोत्साहन राशि दिये जाने की घोषणा की थी, हालांकि इसके तुरंत बाद उनकी सीएम की कुर्सी मजधार में फंस गयी ओर उन्हें पद से इस्तीफा देना पड़ा था, जिस कारण वकर्स अब अपने को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। मांग करने वालों में माधी सिरस्वाल,उमा, पिंकी, अनीता,शकुंतला, कमला, विमला तथा ब्लॉक आंगनबाड़ी वर्कस यूनियन की अध्यक्ष दर्शनी देवी शामिल हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें