बैडमिंटन में देहरादून और हल्द्वानी की टीमें रही विजेता
विजेता टीमों को नगद राशि व ट्राफी देकर किया सम्मानित बैडमिंटन में देहरादून और हल्द्वानी टीमें रही विजेता बैडमिंटन में देहरादून और हल्द्वानी टीमें रही
कर्णप्रयाग के इंडोर स्टेडियम में आयोजित स्व. राजेंद्र सिंह रावत मैमोरियल राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में ओपन कैटेगरी में देहरादून और 40 प्लस श्रेणी में हल्द्वानी की टीमों ने जीत हासिल की। इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों से 28 टीमों ने भाग लिया। विजेता टीमों को पुरस्कार और ट्राफी प्रदान की गई। बीते दिन प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में 40 प्लस श्रेणी में श्रीनगर और हल्द्वानी में बीच फाइनल मुकाबला हुआ। जिसमें हल्द्वानी की टीम विजयी रही। वहीं, ओपन कैटेगरी में देहरादून और श्रीनगर के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें देहरादून की टीम ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से जीत का परचम लहराया। फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें खिलाड़ियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी।
अंत में देहरादून और हल्द्वानी की टीमें विजेता बनकर उभरीं। विजयी टीम को 21 हजार और उप विजेता टीम को 11 हजार रूपये की नगद धनराशि देकर सम्मानित किया गया। दोनों टीमों को व ट्राफी भी प्रदान की गई। प्रतियोगिता का समापन बदरीनाथ विधानसभा के विधायक लखपत बुटोला ने किया। इस मौके पर बैडमिंटन एसाशिएसन कर्णप्रयाग के संरक्षक रविंद्र पुजारी, राजेंद्र नेगी, कांति पुजारी, अनिल डिमरी, ईश्वरी मैखुरी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी, महेश खंडूड़ी, एके भंडारी, मनोज पुजारी आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।