ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चमोलीजिलासू में सड़क निर्माण से परेशानी

जिलासू में सड़क निर्माण से परेशानी

जिलासू तहसील मुख्यालय पर आयोजित तहसील दिवस में ग्रामीणों ने सड़क, बिजली, पेयजल और स्वास्थ्य से संबधित समस्याएं उठाई। इस दौरान जिलासू के ग्रामीणों ने गांव के ठीक ऊपर से बन रही सड़क से हर बार गांव को...

जिलासू में सड़क निर्माण से परेशानी
हिन्दुस्तान टीम,चमोलीWed, 05 Jun 2019 03:51 PM
ऐप पर पढ़ें

जिलासू तहसील मुख्यालय पर आयोजित तहसील दिवस में ग्रामीणों ने सड़क, बिजली, पेयजल और स्वास्थ्य से संबधित समस्याएं उठाई। इस दौरान जिलासू के ग्रामीणों ने गांव के ठीक ऊपर से बन रही सड़क से हर बार गांव को हो रहे नुकसान की समस्या बताई। ग्रामीणों ने कहा कि बरसात में रात को ग्रामीण सो नहीं पाते हैं।तहसील दिवस में ग्रामीणों ने उत्तरों और गिरसा गांव में जर्जर हुए विद्युत पोलों को बदलने की मांग की। साथ ही उत्तरों-मासों सड़क कटिंग से प्रभावित किसानों को मुआवजा देने, ‌आली मोटर मार्ग से क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन के निर्माण करने की मांग की। यही नहीं ग्रामीणों ने राजकीय जूनियर हाईस्कूल क्वींठी के जर्जर भवन की मरम्मत करने की मांग उठाई। साथ ही तहसील मुख्यालय पर आधार कार्ड बनाए जाने की मांग भी रखी। इस दौरान ग्रामीणों ने 19 समस्याएं दर्ज की। जिसका जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने मौके पर ही‌ निस्तारण किया। तहसील दिवस के बाद जिलाधिकारी ने जिलासू गांव का भ्रमण किया। इस दौरान ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को बताया कि जिलासू गांव के ठीक ऊपर से बन रही आली मोटर मार्ग का मलबा बरसाती पानी के साथ सीधे गांव में पहुंच रहा है। पिछले दो सालों से लगातार यहां मलबा आ रहा है। जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग को बरसाती नाले के सही निकासी करने के लिए योजना प्रस्तावित करने की बात कही। जन शिकायतों का स्थानीय स्तर पर समाधान के लिए जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की अध्यक्षता में तहसील जिलासू में आयोजित तहसील दिवस में अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। तहसील दिवस में जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। जिसमें फरियादियों ने सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, विद्युत, पेंशन, सड़क की कटिंग से क्षति का मुआवजा, गैस आपूर्ति, जंगली जानवरों आदि से जुड़ी 19 शिकायतें दर्ज कराई। जिनमें से अधिकांश शिकायतों का जिलाधिकारी ने मौके पर ही निस्तारण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि जन सामान्य की शिकायतों का स्थानीय स्तर पर समाधान किया जाना ही हमारी प्राथमिकता है। तहसील दिवस में कुछ विभागों के सक्षम अधिकारियों के मौके पर उपस्थित न रहने पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए। तहसील दिवस में गिरसा के ग्राम प्रधान ने गांव में विद्युत के जर्जर आठ पोलों की शिकायत दर्ज कराते हुए नए विद्युत पोलों की स्वीकृति देने की गुहार लगाई। जिस पर डीएम ने विद्युत विभाग को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए। सेमी-मासौं सडक पर किमी 3 एवं 4 के बीच फेस-2 का कार्य लम्बे समय से पूरा न किए जाने की शिकायत पर डीएम ने पीएमजीएवाई को वाउड की प्रक्रिया शीघ्र पूरी कर एक सप्ताह के भीतर कार्य शुरू कराने तथा प्रभावितों का मुआवजा भुगतान न किए जाने पर एई पीएमजीएसवाई का वेतन राकने के निर्देश दिए। सेमी-मासों रोड कटिंग में सिवाई तथा जिलासू गांव के काश्तकारों की भूमि कटान और दवान का मुआवजा न मिलने की शिकायत पर पीएमजीएसवाई के ईई को तत्काल मुआवजा वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलासू क्षेत्र के लोगों के आधार कार्ड बनाने एवं आधार कार्ड में संशोधन कराने को व्यवस्था होने की समस्या पर जिलाधिकारी ने ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को आगामी 10 जून को तहसील जिलासू में कैम्प लगाने एवं एसडीएम को कैम्प का अपने स्तर से व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए।  तहसील दिवस में मुख्य विकास अधिकारी हसांदत्त पांडे, एडीएम एमएस बर्निया, एसडीएम देवानंद शर्मा, सीएमओ डा़ एके डिमरी, पीडी डीआरडीए प्रकाश रावत, डीडीओ एसके राय, जीएमडीआईसी डा़ एमएस सजवाण, सीएचओ नरेन्द्र यादव, सीएओ राम कुमार दोहरे आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें