कर्णप्रयाग में बजट के खिलाफ की नारेबाजी
बजट के खिलाफ की नारेबाजी बजट के खिलाफ की नारेबाजी बजट के खिलाफ की नारेबाजी बजट के खिलाफ की नारेबाजी

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कर्णप्रयाग तहसील में धरना देकर बजट व केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। गुस्साए कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रनति को ज्ञापन भेजकर कहा कि केंद्र सरकार का संघीय बजट आम जनता की फौरी तथा बुनियादी जरूरतों के साथ विश्वासघात है। भयंकर बढ़ती बेरोजगारी और सिकुड़ती मजदूरियों के चलते जनता की क्रय शक्ति धराशाई हुई है। जनता की सुस्त और कमजोर क्रय शक्ति के कारण मांग के अभाव में अर्थव्यवस्था में भारी सुस्ती है। बड़े कार्पोरेट घरानों पर कर लगाने के जरिए संसाधन जुटाते हुए सार्वजनिक निवेशों का विस्तार किया जाना चाहिए था। इस मौके पर कामरेड भूपालसिंह रावत, राजेंद्र नेगी, कुशल बिश्ट, नंदन कठैत, जितेंद्र मल्ल, पंकज कुमार, मिलन भंडारी आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।