चमोली जिले में 16 सितम्बर से मनेगा सेवा पखवाड़ा
चमोली जिले में 16 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा। इस दौरान स्वच्छता, स्वास्थ्य और जनकल्याणकारी योजनाओं पर कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी।...

चमोली जिले में 16 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा विशेष रूप से मनाया जाएगा। इस दौरान जिलेभर में स्वच्छता, स्वास्थ्य और जनकल्याणकारी योजनाओं पर केंद्रित विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने सभी विभागों को जिम्मेदारियां सौंपीं और पखवाड़े को सफल बनाने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती को ध्यान में रखते हुए विशेष कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई है। बहुउद्देशीय शिविरों में शासन की कल्याणकारी योजनाओं के स्टॉल लगाए जाएंगे। डीएम ने नगर निकायों को सभी वार्डों में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिए और इसे जन आंदोलन बनाने का आह्वान किया।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे, जिनमें स्वास्थ्य जांच, उपचार और जनजागरूकता अभियान संचालित होंगे। समाज कल्याण विभाग को वृद्ध आश्रमों में सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। वन विभाग एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पौधरोपण करेगा। शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयों में वाद-विवाद, निबंध लेखन, चित्रकला और रंगोली प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। साथ ही फिट फॉर इंडिया अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य रैलियां निकाली जाएंगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, परियोजना निदेशक आनंद सिंह, जिला विकास अधिकारी के.के. पंत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिषेक गुप्ता, मुख्य शिक्षा अधिकारी धर्म सिंह रावत सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




