Hindi NewsUttarakhand NewsChamoli NewsBJP Meeting in Karnaprayag for Upcoming Municipal Elections

जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को मिलेगा मौका

जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को मिलेगा मौका जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को मिलेगा मौका

Newswrap हिन्दुस्तान, चमोलीTue, 10 Dec 2024 05:18 PM
share Share
Follow Us on

नगर निकाय चुनावों के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी की कर्णप्रयाग में जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी की अध्यक्षता में बैठक हुई। कहा गया कि नगर पंचायतों व नगर पालिकाओं में भाजपा संगठन ने वरिष्ठ एवं अनुभवी कार्यकर्ताओं को प्रभारी बनाया है। हर निकायों से पार्टी उम्मीदवारों का पैनल तैयार किया जा रहा है। संगठन ने तय किया कि जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को ही मौका दिया जाएगा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी संगठन समर्पित व प्रभावी व जिताऊ प्रत्याशी को ही अपना प्रत्याशी बनाएगी। हर नगर निकायों के लिए प्रभारी बनाए गए हैं। जिला सहप्रभारी चंडीप्रसाद भट्ट ने कहा कि पार्टी संगठन ने तय किया है कि चुनाव में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। जिला प्रभारी कुंदन परिहार ने कहा कि चुनाव में हर कार्यकर्ता की महत्व्पूर्ण भूमिका है। चुनावों के तैयारियों के लिए 11 व 12 दिसंबर को सभी निकायों में मंडल की बैठके होंगी।

मौके पर जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र हटवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष रिपुदमन रावत व एचएस नेगी, रूद्रप्रयाग जिले से पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल, वाचस्पति सेमवाल, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य समीर मिश्रा, कुलदीप नेगी, गजेंद्र रावत, गजपाल बर्तवाल, जिपंस विनोद नेगी, भाजपा मंडल अध्यक्ष नंदू बहुगुणा, राकेश रावत, यशवंत बिष्ट, सुभाष चमोली, कस्तूरा देवी, दिनेश डिमरी, उमेश भट्ट, दीपक पंत, शिवम सती आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें