ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चमोलीसिमल्ट गांव में भागवत कथा समाप्त

सिमल्ट गांव में भागवत कथा समाप्त

विकासखंड के सिमल्ट गांव में पिछले सात दिनों से आयोजित धार्मिक आयोजन का समापन पूर्णाहुति और भंडारे के साथ हुआ। इस दौरान धार्मिक आयोजन में वर्षों से प्रदेश में रह रहे प्रवासियों ने भी शिकरत की। सिमल्ट...

सिमल्ट गांव में भागवत कथा समाप्त
हिन्दुस्तान टीम,चमोलीWed, 01 May 2019 05:59 PM
ऐप पर पढ़ें

विकासखंड के सिमल्ट गांव में पिछले सात दिनों से आयोजित धार्मिक आयोजन का समापन पूर्णाहुति और भंडारे के साथ हुआ। इस दौरान धार्मिक आयोजन में वर्षों से प्रदेश में रह रहे प्रवासियों ने भी शिकरत की। सिमल्ट गांव में 22 अप्रैल से श्रीमद देवी भागवत कथा और श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा था। इस दौरान आचार्य वेदव्यास गिरीश चंद्र कैलखुरा और आचार्य प्रदीप सेमवाल ने श्रद्धालुओं के देवी शक्तियों और अन्य के बारे में कथा श्रवण कराई। जबकि अंतिम दिन आचार्यों द्वारा हवन और यज्ञ में पूर्णाहुतियों के साथ गांव और ग्रामीणों की सुख समृद्धि की कामना की गई। जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा आचार्य पंडितों को ढोल नगाड़ों के साथ विदा किया गया। इस दौरान गांव में भव्य भंडारे का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में इंदु सिमल्टी, प्रकाश सिमल्टी, सर्वेश्वर प्रसाद सिमल्टी, विजय सिमल्टी, हिमांशु सिमल्टी, प्रकाश नैनवाल, आलोक सिमल्टी, अंकित सिमल्टी, सुभाष चमोली, किशोरी रतूड़ी सहित कई लोग मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें