ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चमोली घास काट रही महिला पर झपटा भालू, हालत गंभीर

घास काट रही महिला पर झपटा भालू, हालत गंभीर

जोशीमठ नगर में भालू के हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार को जोशीमठ के ज्योर्तिमठ मोहल्ले में शंकराचार्य वासुदेवानन्द आश्रम के निकट घास काट रही...

 घास काट रही महिला पर झपटा भालू, हालत गंभीर
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,चमोलीFri, 17 Sep 2021 04:00 PM
ऐप पर पढ़ें

जोशीमठ नगर में भालू के हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार को जोशीमठ के ज्योर्तिमठ मोहल्ले में शंकराचार्य वासुदेवानन्द आश्रम के निकट घास काट रही महिला को भालू ने बुरी तरह से जख्मी कर दिया। महिला के सिर में 23 टांके लगे है। घायल महिला को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

बता दें कि पिछले डेढ़ माह से जोशीमठ नगर में भालू का लगातार आतंक जारी है। भालू अब रात को ही नहीं दिन में भी हमला करने लगे हैं। शुक्रवार को ज्योर्तिमठ शंकराचार्य आश्रम के निकट कमद गांधीनगर वार्ड की रहने वाली 25 वर्षीय ज्योति देवी पत्नी धीरज को भालू ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्योति शुक्रवार को सुबह लगभग साढ़े दस बजे घास काट रही थी। इस दौरान झाड़ियों के पीछे पहले से घात लगाए भालू ने उनके सिर पर हमला किया। महिला के शोर मचाने पर भालू भाग गया। खून से लतपत महिला ने हिम्मत दिखाते हुए अपने पति को फोन कर घटना की जानकारी दी। बताया कि वह अर्धबेहोसी में है। जिसके बाद उसके पति और परिजनों ने घटनास्थल में पहुंचकर महिला को सीएचसी लाये, जहां पर उसका प्राथमिक उपचार किया गया। इसके बाद उसे हायर सेंटर ऋषिकेश श्रीनगर के लिए रेफर कर दिया गया है। सीएचसी के चिकित्सक डॉ. गौतम कुमार ने बताया कि महिला के सिर में 23 टांके लगाये गए हैं और सिटी स्कैन के लिए उसे ऋषिकेश एम्स या बेस श्रीनगर भेजा जा रहा है। कहा कि महिला के सिर के अतिरिक्त कहीं और चोटें नहीं हैं। नपा अध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार, पूर्व पालिकाध्यक्ष ऋषि सती, विक्रम भुजवांण, समीर डिमरी, दिक्का देवी, आरती उनियाल, अतुल सती, कमल रतूड़ी आदि ने हिंसक भालुओं को मारने की अपील वन विभाग से की है। कहा कि लगातार भालुओं के हमले से नगर के लोग दहशत में हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें