ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चमोलीमाणा में बाहरी लोगों के आने पर रोक

माणा में बाहरी लोगों के आने पर रोक

कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति सतर्कता के लिये बदरीनाथ के निकट सीमांत गांव माणा में बाहरी लोगों के प्रवेश पर ग्रामीणों ने रोक लगाई...

माणा में बाहरी लोगों के आने पर रोक
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,चमोलीTue, 26 May 2020 02:33 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति सतर्कता के लिये बदरीनाथ के निकट सीमांत गांव माणा में बाहरी लोगों के प्रवेश पर ग्रामीणों ने रोक लगाई है। बदरीनाथ से 3 किमी आगे अंतिम गांव माणा में बाहरी ब्यक्तियों के प्रवेश पर अभी रोक के कारण के बारे में ग्राम प्रधान पीताम्बर मोलफा ने बताया कि यूं तो सरकार और प्रशासन ने लॉकडाउन के तहत बदरीनाथ मंदिर में पुजारियों, रावल और निश्चित संख्या के अलावा अन्य लोगों के प्रवेश पर रोक लगाई है । माणा तथा बामणी गांव के लोगों को ही कृषि कार्य व दुकान खोलने की अनुमति दी है, किन्तु चारधाम परियोजनाओं के तहत सड़क निर्माण कार्य हेतु बाहरी मजदूरों की मौजूदगी को देखते हुए ग्रामीणों से विचार -विमर्श कर फ़ैसला लिया गया कि जब तक सरकार अगला कोई अन्य निर्णय निकालेगी तब तक के लिये ग्राम माणा में कोई भी बाहरी व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकेगा।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े