ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चमोलीकर्णप्रयाग के लंगासू में दो घंटे बंद रहा बदरीनाथ हाईवे

कर्णप्रयाग के लंगासू में दो घंटे बंद रहा बदरीनाथ हाईवे

कर्णप्रयाग के लंगासू में दो घंटे बंद रहा बदरीनाथ हाईवे, ऑलवेदर रोड की चल रही कटिंग, पहाड़ी आया भारी मात्रा में...

कर्णप्रयाग के लंगासू में दो घंटे बंद रहा बदरीनाथ हाईवे
हिन्दुस्तान टीम,चमोलीMon, 15 Jul 2019 04:52 PM
ऐप पर पढ़ें

सोमवार दोपहर दो बजे करीब बदरीनाथ हाईवे पर लंगासू में पहाड़ी से भारी मलबा आने से बदरीनाथ हाईवे बंद हो गया। हालांकि यहां लगातार मशीनों ने काम कर दो घंटे में हाईवे पर यातायात सुचारू कर दिया।कर्णप्रयाग से चमोली तक ऑलवेदर परियोजना के तहत सड़क चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है। जिसके तहत लंगासू के पास ग्वाड़ गदेरे में पुल निर्माण किया जा रहा है। इस दौरान पहाड़ी कटिंग की गई है। सोमवार दोपहर में खोदी गई पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा सड़क पर आ गया। जिससे यहां सड़क दो घंटे बंद रही। मार्ग के दोनो ओर बदरीनाथ से आने वाले और जाने वाले श्रद्धालुओं के अलावा श्रीनगर, देहरादून, हरिद्वार, गोपेश्वर, जोशीमठ, कुमाऊं सहित लोकल स्थानों को आवागमन करने वाले मुसाफिर तथा वाहन फंसे रहे। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने गदेरे और मलबे को पार कर पैदल आवागमन किया। शाम चार बजे यहां मलबा हटाकर यातायात सुचारू कर दिया गया। इस दौरान कर्णप्रयाग के एसडीम देवानंद शर्मा ने भी मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें