ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चमोलीऔली पहुची प्रशासन की टीम

औली पहुची प्रशासन की टीम

औली में शाही शादी होने के बाद यहां की स्थिति बहुत खराब हो गई है। जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं। जबकि क्लिप टाप क्लब होटल से रिस रहे सीवरेज से चारों ओर बदबू आ रही है। शुक्रवार को तीसरी बार प्रशासन की...

औली पहुची प्रशासन की टीम
हिन्दुस्तान टीम,चमोलीFri, 28 Jun 2019 04:57 PM
ऐप पर पढ़ें

औली में शाही शादी होने के बाद यहां की स्थिति बहुत खराब हो गई है। जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं। जबकि क्लिप टाप क्लब होटल से रिस रहे सीवरेज से चारों ओर बदबू आ रही है। शुक्रवार को तीसरी बार प्रशासन की निगरानी टीम ने औली का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की। उधर जोशीमठ नगर पालिका ने क्लिप टाप क्लब पर सीवरेज चोक होने पर 25 हजार का जुर्माना और 8 हजार रुपये यूजर चार्ज भी लगाया है। पालिका ने गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी का कूड़ा उठाने के लिये दो किश्तों मे 5 लाख 54 हजार रुपये की रकम ली है ।औली में गुप्ता बंधुओं के दो बेटों की शादी का समारोह 18 से 22 जून तक चला। इस शादी के लिए हाईकोर्ट के निर्देश पर चमोली प्रशासन की ओर से बनाई गई निगरानी टीम शुक्रवार को भी औली पहुंचीं। इस टीम में जिला स्तरीय आधिकारी , जल संस्थान , जल निगम, पर्यटन , तहसील और नगरपालिका के अधिकारी शामिल हैं। अलग-अलग विभागों के अधिकारियों ने अलग अलग तरीके से भौतिक निरीक्षण किया और रिपोर्ट बनायी है। अब यह रिपोर्ट वे चमोली प्रशासन को देंगे । इस भौतिक निरीक्षण रिपोर्ट को संकलित करने पर फाइनल रिपोर्ट प्रशासन उच्च न्यायालय को सौंपेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें