ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चमोलीऔली में मंगलवार को भी निकला 30 कुंतल कूड़ा

औली में मंगलवार को भी निकला 30 कुंतल कूड़ा

औली में मंगलवार को भी निकला 30 कुंतल कूड़ा

औली में मंगलवार को भी निकला 30 कुंतल कूड़ा
हिन्दुस्तान टीम,चमोलीTue, 25 Jun 2019 05:53 PM
ऐप पर पढ़ें

औली में हुई शादी का कचरा मंगलवार को भी साफ किया गया। नगर पालिका जोशीमठ के स्वच्छता कर्मी औली को कूड़ा विहीन करने और उसे स्वच्छ करने में जुटे हैं। साफ करने में अभी पांच दिन का समय और लगेगा। नगर पालिका के द्वारा प्रतिदिन कचरा साफ करने के लिए सफाई कर्मचारियों के साथ ही दो अन्य वाहनों को कचरा साफ करने के लिए लगाया गया है। अभी तक 250 से अधिक कुंतल कूड़ा औली से निकाल कर उसका निस्तारण किया जा चुका है। औली की ढलान और जमीन पर शाही शादी से कचरा जिसमें बुके, प्लास्टिक की पन्नी और अन्य सामग्री से कचरा हो गया था। भले ही इस कूड़े को साफ करने के लिये आयोजकों ने नगर पालिका को भुगतान करने की बात कही है। नगर पालिका द्वारा कचरा उठाया भी जा रहा है। नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र पंवार ने कहा कि औली में कूड़ा साफ करने के लिए 30 जून तक का समय है। इस कूड़े को साफ करने के लिए 20 सफाई कर्मचारियों के साथ ही तीन वाहनों को लगाया गया है। मंगलवार को 25 से 30 क्विंटल कूड़ा साफ किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें