ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चमोली विधिक शिविर में दी कई अधिनियमों की जानकारियां

विधिक शिविर में दी कई अधिनियमों की जानकारियां

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली के सौजन्य से तहसील विधिक सेवा समिति द्वारा अमित भट्ट सिविल जज जूनियर डिवीजन (न्यायिक मजिस्ट्रेट) गैरसैंण की अध्यक्षता में राजकीय कन्या उच्च प्रावि गांवली में विधिक...

 विधिक  शिविर में दी कई अधिनियमों की जानकारियां
हिन्दुस्तान टीम,चमोलीThu, 18 Jan 2018 04:33 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली के सौजन्य से तहसील विधिक सेवा समिति द्वारा अमित भट्ट सिविल जज जूनियर डिवीजन (न्यायिक मजिस्ट्रेट) गैरसैंण की अध्यक्षता में राजकीय कन्या उच्च प्रावि गांवली में विधिक जनजागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। तहसील अध्यक्ष सिविल जज (जूडी)गैरसैंण द्वारा शिविर में विद्यालय के छात्राओं एवं उपस्थित स्थानीय प्रतिनिधियों एवं जनता को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 , भारतीय वन अधिनियम 1927, वन संरक्षण अधिनियम 1980, वायु प्रदूषण निवारण तथा नियंत्रण अधिनियम 1981, पशु अतिचार अधिनियम 1871 , पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960, पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986, वनों का महत्व एवं वनों का संरक्षण, मानव अधिकारों, महिला अधिकारों, एसिड अटैक, मोटर वाहन अधिनियम , घरेलू हिंसा, लैंगिक अपराधों, बाल संरक्षण अधिनियम माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण के बावत जानकारियां दी गयी।इस मौके पर विद्यालय प्रधान अध्यापिका कमला आर्य, ममंदल अध्यक्ष भागा देवी,एसएमसी अध्यक्ष मंजू देवी आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। इस दौरान प्राधिकरण द्वारा निशुल्क विधिक पुस्तकों का वितरण भी किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें