ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चमोलीनकली नोट के कारोबार में लिप्त चार लोगों को भेजा जेल

नकली नोट के कारोबार में लिप्त चार लोगों को भेजा जेल

कोटद्वार पुलिस ने नकली नोटों के कारोबार करने वाले चार युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 1 लाख 12 सौ रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं। इस सफलता पर पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल ने...

नकली नोट के कारोबार में लिप्त चार लोगों को भेजा जेल
हिन्दुस्तान टीम,चमोलीMon, 26 Feb 2018 05:29 PM
ऐप पर पढ़ें

कोटद्वार पुलिस ने नकली नोटों के कारोबार करने वाले चार युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 1 लाख 12 सौ रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं। इस सफलता पर पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल ने कोटद्वार पुलिस टीम को पांच हजार व पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल ने ढाई हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की है। सोमवार को कोतवाली में अपर पुलिस अधीक्षक डॉ हरीश वर्मा ने बताया कि आपराधिक अभिसूचना इकाई (सीआईयू) को मुखबीर ने सूचना दी कि गाडीघाट क्षेत्र में कुछ बाहरी लोग नकली नोट चलाने का प्रयास कर रहे हैं। जिस पर कोतवाल उत्तम सिंह जिमिवाल्, इंस्पेक्टर सीआईयू मनोज रतूड़ी के निर्देश में एक टीम गठित की गई। इसके बाद वरिष्ठ उपनिरीक्षक राकेन्द्र कठैत के नेतृत्व में पुलिस टीम गाडीघाटी पहुंची जहां चार युवक संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहे थे। शक होने पर पुलिस टीम ने चारों की तलाशी ली। इस दौरान युवकों के पास से 1 लाख 12 सौ रुपये के नकली नोट, दो तमंचे मय कारतूस व दो चाकू मिले। जिस पर पुलिस टीम चारों को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई। जहां पुलिस पूछताछ में युवकों ने अपने नाम बाजिद मुरादाबाद, अमित त्यागी बिजनौर, नवाब जसपुर उऊधम सिंह नगर और विनोद बिजनौर बताया। एएसपी डॉ वर्मा ने बताया कि बरामद किये गये नकली नोट सौ-सौ रुपये के हैं। उन्होंने कहा कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। बताया कि अभियुक्त शातिर अपराधी हैं और उनका नेटवर्क मुरादाबाद, बिजनौर ऊधमसिंह नगर आदि क्षेत्रों में है। पुलिस टीम में उत्तम सिह जिमिवाल कोतवाली प्रभारी निरीक्षक, मनोज रतूडी प्रभारी निरीक्षक सीआईयू, वरिष्ठ उपनिरीक्षक राकेन्द्र कठैत, उपनिरीक्षक प्रदीप नेगी, कांस्टेबल अमित राणा, मुकेश, विनय, हरीश लाल, आबिद अली, सुनीत, राहुल फोर शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें