ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चमोली15 पैरा साईकिलर एवं 25 सक्षम साइकिल सवार पहुंचे माणा पास

15 पैरा साईकिलर एवं 25 सक्षम साइकिल सवार पहुंचे माणा पास

आईटीबीपी द्वारा समर्थित ,आदित्य मेहता फाउन्डेशन के 15 पैरा साइकिल चालकों एवं 25 सक्षम साइकिल चालकों ने दूरहादून से माणा पास जो कि 18478 फीट की उंचाई में स्थित है तक की यात्रा पूरी की। 16 से 23 अगस्त...

आईटीबीपी द्वारा समर्थित ,आदित्य मेहता फाउन्डेशन के 15 पैरा साइकिल चालकों एवं 25 सक्षम साइकिल चालकों ने दूरहादून से माणा पास जो कि 18478 फीट की उंचाई में स्थित है तक की यात्रा पूरी की। 16 से 23 अगस्त...
1/ 2आईटीबीपी द्वारा समर्थित ,आदित्य मेहता फाउन्डेशन के 15 पैरा साइकिल चालकों एवं 25 सक्षम साइकिल चालकों ने दूरहादून से माणा पास जो कि 18478 फीट की उंचाई में स्थित है तक की यात्रा पूरी की। 16 से 23 अगस्त...
आईटीबीपी द्वारा समर्थित ,आदित्य मेहता फाउन्डेशन के 15 पैरा साइकिल चालकों एवं 25 सक्षम साइकिल चालकों ने दूरहादून से माणा पास जो कि 18478 फीट की उंचाई में स्थित है तक की यात्रा पूरी की। 16 से 23 अगस्त...
2/ 2आईटीबीपी द्वारा समर्थित ,आदित्य मेहता फाउन्डेशन के 15 पैरा साइकिल चालकों एवं 25 सक्षम साइकिल चालकों ने दूरहादून से माणा पास जो कि 18478 फीट की उंचाई में स्थित है तक की यात्रा पूरी की। 16 से 23 अगस्त...
हिन्दुस्तान टीम,चमोलीFri, 23 Aug 2019 05:01 PM
ऐप पर पढ़ें

आईटीबीपी द्वारा समर्थित,आदित्य मेहता फाउन्डेशन के 15 पैरा साइकिल चालकों एवं 25 सक्षम साइकिल चालकों ने देहरादून से माणा पास जो कि 18478 फीट की उंचाई में स्थित है तक की यात्रा पूरी की। 16 से 23 अगस्त तक आयोजित हुई इस इनफिनिटी राइड में 15 दिव्यांगों ने प्रतिभाग किया। जोशीमठ आईटीबीपी कैंपस में आयोजित समापन समारोह में आईटीबीपी औली के डीआईजी गंभीर सिंह एवं कमांडेन्ट विक्रांन्त थपलियाल ने सभी साइकिल सवारों का स्वागत किया। आईटीबीपी के अधिकरियों एवं जवानों ने फूल मालाओं से फिनिसिंग प्वाइंट में पहुंचने वाले सभी प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया। समापन समारोह में डीआईजी गंभीर सिंह चौहान ने कहा कि आदित्य मेहता फाउन्डेशन दिव्यांगों के मनोबल को बढ़ाने एवं उन्हें एक्सपोजर देने के लिए सराहनीय कार्य कर रही है। कहा कि इससे पहले जनवरी में भी फाउन्डेशन ने काफी दिव्यांगों को स्कींइग का कोर्स करवाया था। कहा कि उम्मीद है कि फाउन्डेशन एवं आईटीबीपी का यह तालमेल आगे भी बना रहेगा। कमांडेंट विक्रांन्त थपलियाल ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में इतनी लंबी दूरी 15 पैरा साइकिल चालकों द्वारा तय करना एक बड़ी उपलब्धी है। कहा कि विविध सैन्य आपरेशनों में सेना अर्धसेना के जवानों के अंग भंग हो जाते हैं। उस स्थिति में उन्हें मानसिक रूप से संभालना, मुख्य धारा से जोड़ना व इस प्रकार के सहासिक कार्यों के लिए प्रेरित करना इस प्रकार के मिशनों से ही संभव है। समापन पर फाउन्डेशन के संस्थापक आदित्य मेहता ने कहा कि उनके इस साइकिल अभियान का मुख्य उद्देश्य 2020 में टोक्यो में होने जा रहे पैरा औलंपिक में भारत को 100 पदक दिलाना है। कहा कि उनकी संस्था दिव्यांगों को उचित प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन का कार्य भी करती है। समापन अवसर पर आईटीबीपी के डीआईजी एवं कमान्डैंट ने सभी प्रतिभागियों को प्रशस्तिपत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें