ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चमोलीविश्व रक्तदान दिवस पर 32 युवाओं ने करवा पंजीकरण, 12 ने किया रक्तदान

विश्व रक्तदान दिवस पर 32 युवाओं ने करवा पंजीकरण, 12 ने किया रक्तदान

विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर गुरूवार को जिला चिकित्सालय

विश्व रक्तदान दिवस पर 32 युवाओं ने करवा पंजीकरण, 12 ने किया रक्तदान
हिन्दुस्तान टीम,चमोलीThu, 14 Jun 2018 03:11 PM
ऐप पर पढ़ें

विश्व रक्तदान दिवस पर गुरुवार को जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में 32 युवाओं ने रक्तदान के लिए अपना पंजीकरण करवाया। जबकि इनमें से 12 ने रक्तदान किया। रक्तदान और पंजीयन में महिलाओं ने भी काफी उत्साह दिखाया। विभा थपलियाल, अनीता नेगी व दीपा नेगी ने रक्तदान कर महिलाओं को भी रक्तदान के लिए आगे आने के लिए प्रेरित किया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व सिविल जज सीनियर डिवीजन रवि प्रकाश शुक्ला ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में युवाओं को रक्तदान के लिए आगे आने का आह्वान किया। सीएमओ चमोली तृप्ति बहुगुणा ने कहा कि जनजागरूकता के माध्यम से ही रक्तदान शिविरों को सफल बनाया जा सकता है। उन्होंने महिलाओं के रक्तदान में भागीदारी करने पर प्रसन्नता जताते हुए रक्तदान करने वाली महिलाओं का आभार भी प्रकट किया और कहा कि अन्य महिलाओं को भी इससे प्रेरणा मिलेगी। इस मौके पर डा. यशोदा पाल, डा. नरेश जौहरी, भरत सिंह, महेश देवराडी, उदय सिंह रावत आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें