Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़car falled in ditch at mussoorie 2 man died and 4 injured

मसूरी में पर्यटकों की कार खाई में गिरी, 2 की मौत; नोएडा का था एक युवक

उत्तराखंड में देहरादून से सटे मसूरी में एक कार के गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार दो पर्यटकों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। कार में छह लोग सवार थे और सभी उत्तर प्रदेश से घूमने आए थे।

Subodh Kumar Mishra भाषा, देहरादूनFri, 13 Sep 2024 09:13 AM
share Share

उत्तराखंड में देहरादून से सटे मसूरी में एक कार के गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार दो पर्यटकों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। कार में छह लोग सवार थे और सभी उत्तर प्रदेश से घूमने आए थे।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना शुक्रवार सुबह पांच बजे देहरादून-मसूरी मार्ग पर कुठालगेट और कोल्हूखेत के बीच ऋषि आश्रम के पास शिवालिक मैगी प्वाइंट मोड़ पर हुई। यहां कार अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।

उन्होंने बताया कि कार में छह लोग सवार थे और सभी उत्तर प्रदेश से आए थे। हादसे के बाद इनमें से तीन कार से सुरक्षित बाहर निकलकर सड़क तक पहुंचने में सफल रहे जबकि अन्य कार में ही फंसे रहे।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को कार के अंदर दो शव बरामद हुए। कार के अंदर घायल पड़े अन्य लोगों बाहर निकाला गया। घटना के बाद सड़क तक स्वयं पहुंचे लोगों को भी मामूली चोट आई हैं। चारों घायलों को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कार में सवार लोग नोएडा से मसूरी घूमने जा रहे थे। मृतकों की पहचान नोएडा के सेक्टर 134 निवासी 32 साल के अनिल कुमार (चालक) और बुलंदशहर निवासी 31 साल के अजय के रूप में हुई है। घायलों में अनिल कुमार का 29 साल का भाई गुल्लू , नोएडा के सेक्टर 135 का रहने वाला 30 साल का राजू , नोएडा के सेक्टर 134 में रहने वाला 27 साल का सुभाष और बुलंदशहर के ढकोली का रहने वाला 28 साल का मोनू शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें