उत्तराखंड में प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का बड़ा बयान, कहीं ये बातें
- उत्तराखंड में प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का बड़ा बयान सामने आया है। कहा कि मेरा व्यक्तिगत मानना है कि उनको यह बहुत पहले कर देना चाहिए था।

उत्तराखंड में प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का बड़ा बयान सामने आया है। कहा कि मेरा व्यक्तिगत मानना है कि उनको यह बहुत पहले कर देना चाहिए था।पहले तो सुबोध उनियाल पत्रकारों के सामने प्रेमचंद के मामले में अपनी प्रतिक्रिया देने से बचते रहे लेकिन आखिरी समय में यह बातें बोल गए।
जगतगुरू आश्रम में जगतगुरु शंकराचार्य और कैबिनेट मंत्री के बीच काफी देर तक धर्म और अध्यात्म से जुड़े विषयों पर चर्चा हुई। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि शंकराचार्य से उन्हें प्रेम है।
अक्सर वह जगद्गुरु शंकराचार्य का आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं। कहा कि शंकराचार्य संघ की पृष्ठभूमि से हैं। साथ ही विद्यार्थी परिषद में रहे हैं। इस कारण शंकराचार्य से थोड़ी राजनीतिक बात होती हैं लेकिन ज्यादातर बातें धार्मिक होती हैं।
उन्होंने कहा कि फायर सीजन के लिए पूरी तरह तैयार हैं। पिछले तीन सालों में कई नवाचार किए गए हैं। इस साल भी पीसीसीएफ रैंक के 13 अधिकारियों को हर जिले में नोडल अधिकारी के रूप में भेजा गया है।
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने सोमवार को कनखल के जगतगुरू आश्रम में जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि कोई आदमी गया और मैं बोलूं ठीक हुआ। यह बोलना अच्छी बात नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।