Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़BJP MLA Pramod Nainwal brother arrested with 40 cartridges at Nepal border Congress attacks government

BJP विधायक प्रमोद नैनवाल का भाई नेपाल बॉर्डर 40 कारतूस के साथ गिरफ्तार, कांग्रेस हुई सरकार पर हमलावर

  • पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि सत्तारूढ़ दल से जुड़े नजदीकी व्यक्ति का इस तरह से बार्डर पर कारतूस के साथ पकड़ा जाना, गंभीर मामला है।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, देहरादून, हिन्दुस्तानSat, 7 Sep 2024 02:01 PM
share Share

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा भारत-नेपाल बार्डर पर बनबसा में एसएसबी की चेकिंग के दौरान 40 कारतूस के साथ पकड़े गए भाजपा रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल के भाई को बचाने के लिए राज्य सरकार देहरादून से लेकर दिल्ली तक सक्रिय हो गई है। 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरे मामले में नजर बनाए हुए है, यदि जरूरत पड़ी तो मामले में राजभवन से हस्तक्षेप की मांग की जाएगी। डिफेंस कॉलोनी स्थित अपने निवास स्थान पर प्रेस कांफ्रेंस में पूर्व सीएम ने कहा कि सत्तारूढ़ दल से जुड़े नजदीकी व्यक्ति का इस तरह से बार्डर पर कारतूस के साथ पकड़ा जाना, गंभीर मामला है। 

यह देश की आंतरिक सुरक्षा से जुड़ा मामला है। नेपाल की ओर से इस मामले में वहां के स्थानीय प्रशासन को पहले ही इनपुट दिया जा चुका था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरे मामले में नजर बनाए हुए है, जरूरत पड़ी तो राजभवन में दस्तक दी जाएगी।

प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी उठाए सवाल

हरीश रावत ने महिलाओं पर बढ़ते अपराध और प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि आज महिलाओं के साथ हत्या, बलात्कार के तमाम मामलों में सत्तारूढ़ दल से जुड़े नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते अंकिता मर्डर केस में वीआईपी का नाम उजागर कर दिया जाता तो शायद आज यह नौबत नहीं आती। 

उन्होंने हरिद्वार में दिनदहाड़े हुए डकैती के संबंध में कहा कि डकैत इतने बेखौफ हैं कि उन्होंने वारदात के दौरान अपने मुंह पर कपड़ा बांधना भी गवारा नहीं समझा। उन्होंने कहा कि वह इस ममाले में 11 सितंबर को हरिद्वार में पदयात्रा कर सरकार को चेताने का काम करेंगे।

नेपाल बार्डर पर एसएसबी की कार्रवाई प्रशंसनीय: माहरा

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने बनबसा में एसएसबी की कार्रवाई की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लगातार अपने नेताओं को संरक्षण दे रही है, इसके बावजूद भी एसएसबी जवानों ने भाजपा विधायक के भाई को कारतूस के साथ पकड़ा है, उनका यह साहसिक कदम निश्चित रूप प्रशंसनीय है।

माहरा ने प्रदेश में कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए हैं। शनिवार को मीडिया को जारी बयान में माहरा ने कहा कि राज्य में महिलाओं के साथ बलात्कार, उत्पीड़न एवं अत्याचार की जितने भी वारदात हो रही हैं, वहां अधिकतर मामलों में भाजपा के नेताओें का नाम सामने आ रहा है। 

उन्होंने सल्ट, चम्पावत, हरिद्वार, द्वाराहाट और लालकुआं का हवाला देते हुए कहा कि इन सभी जगहों पर हुई वारदातों में भाजपा के पदाधिकारी आरोपी हैं। उन्होंने कहा कि लालकुआं में इन्हीं के नेता ने एक महिला का लगातार दो वर्षों तक यौन शोषण किया। रसूखदार होने के कारण अभी तक उस नेता को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

करन माहरा ने कहा कि भाजपा की सरकार ने अपने मंत्रियों, विधायकों, उनके रिश्तेदारों और कार्यकर्ताओं को खुलेआम कानून से खेलने और अब तश्करी करने का भी लाइसेंस दे दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई है और भाजपा के कार्यकर्ता सत्ता के नशे में बेहोश होकर खुलेआम कानून की धज्जियां उठा रहे है।

यह है मामला

बनबसा में एसएसबी की 57वीं वाहिनी को एक बड़ी सफलता मिली है। एसएसबी के जवानों ने चेकिंग के दौरान अवैध सामान और 40 कारतूस के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।एसएसबी के सहायक कमांडेंट की अध्यक्षता में शुक्रवार को सीमा पर चेकिंग अभियान चलाया गया। 

इस दौरान भारत से नेपाल को जा रहे दो व्यक्तियों के संदिग्ध प्रतीत होने पर उनके सामानों की गहनता के साथ जांच की गई।जांच में अवैध सामानों के साथ 7.65 एमएम के अवैध 40 कारतूस बरामद किए गए हैं। 

आरोपी अल्मोड़ा निवासी दिनेश चंद्र पुत्र शेर राम और नैनीताल निवासी सतीश नैनवाल पुत्र चंद्र दत्त को गिरता कियागया है। अग्रिम कार्रवाई के लिए दोनों व्यक्तियों को जप्त किए गए सामानों के साथ स्थानीय थाना बनबसा के सुपुर्द किया गया। कमांडेंट मनोहर लाल ने बताया कि वह इस प्रकार के अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखे हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें